March 23, 2023

जिंदगी की जंग लड़ रही ‘मेरे साईं’ की एक्ट्रेस, परिवार की चिंता- इलाज का खर्च कैसे जुटाएंगे?

एक्ट्रेस ने ‘नामकरण’ और’ इश्क में मर जावां’ जैसे शोज में भी काम किया है। उनकी किडनी फेल हो गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें डायलिसिस की सलाह दी है। दुखद बात यह है कि पहले भी एक बार एक्ट्रेस की किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी है।

शूटिंग के दौरान बेहोश हो गई थीं अनाया

अनाया के पिता ने एक बातचीत में बताया कि उनकी बेटी शो की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि इसके शो की शूटिंग रोकी गई और अनाया को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनकी किडनी फेल होने की जानकारी और उन्हें डायलिसिस पर रखने की सलाह दी। अनाया के पिता ने यह भी बताया कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें यह चिंता सता रही है कि बेटी के डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च वे कैसे उठाएंगे।

अनाया ने लिखा- प्लीज दुआ करे।

अनाया ने शनिवार रात अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अपना हाल बयां करते हुए लिखा है, “डॉक्टर्स कह रहे है कि मेरी किडनी फेल हो गई है और मुझे डायलिसिस पर जाना होगा। मेरा क्रिएटिनिन 15.76 पर आ गया है और मेरा हीमोग्लोबिन 6.7 बचा है। हालत गंभीर है। सोमवार को मैं अंधेरी ईस्ट, मुंबई के होली स्प्रिट अस्पताल में भर्ती हो रही हूं। दोस्तों मेरे लिए दुआ कीजिए।

दोस्तों, फैन्स ने की सलामती की दुआ

अनाया सोनी की पोस्ट देखने के बाद उनकी दोस्त और एक्ट्रेस भावना बर्थवाल ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, “हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं। महादेव तुम्हारी रक्षा करेंगे। चिता मत करो। एक बात याद रखना, ज़िंदगी एक सफ़र एक नई जंग है, जीत जाएंगे हम सब तेरे संग हैं। जल्दी स्वस्थ हों।” अनाया के कई फैन्स ने उनके लिए सलामती की दुआ की है। मसलन एक यूजर ने लिखा है, “आप जल्दी ही स्वस्थ होंगी। दुआ है। प्लीज सोनू सूद फाउंडेशन के संपर्क में रहना, वे आपकी मदद करेंगे।” एक यूजर का कमेंट है, “राम जी भला करेंगे।” वहीं, एक यूजर ने लिखा है, “दुर्गा मां आपको ठीक कर देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *