March 28, 2023

पदक विजेता मीरबाई चानू का माधुरी दीक्षित से मिलने का सपना हुआ साकार

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू की खूब तारीफ हो रही है। मीराबाई के कई सपने अब सच हो रहे हैं। सलमान खान की बहुत बड़ी फैन मीराबाई को सिल्वर मेडल जीतकर सलमान से मिलने का मौका मिला। मीराबाई को बचपन से ही डांस का शौक रहा है। मीराबाई हाल ही में ‘डांस दीवाने’ शो में नजर आई थीं। इस बार माधुरी दीक्षित से मिलने के बाद मीराबाई बहुत खुश हुई। माधुरी के आने से पता चला कि मीराबाई इस वक्त इमोशनल थीं।

15 अगस्त को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शो ‘डांस दीवाने’ में ‘सलाम इंडिया’ नाम का स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा. इस खास एपिसोड में मीराबाई चानू के साथ-साथ मोहिंदर अमरनाथ, लाली भवानी देवी और प्रिया मलिक के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी नजर आएंगे। इस खास एपिसोड में मीराबाई का कठिन सफर देख हर कोई हैरान रह गया. तो इस डांस परफॉर्मेंस को देखकर मीराबाई भी इमोशनल हो गईं और उनके लिए आंसू बहाना मुश्किल हो गया.

https://www.instagram.com/p/CSgPaHjqNDI

इस शो में मीराबाई ने कहा, ”इस शो में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो में आऊंगा और माधुरी ममना से मिलूंगा। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे बचपन से ही डांस करना बहुत पसंद है।” यह कह कर मीराबाई ने अपनी खुशी जाहिर की। शो में मीराबाई का पसंदीदा खाना पिज्जा था। इसके लिए मीराबाई ने सभी का शुक्रिया भी अदा किया।


मीराबाई के साथ प्रिया मलिक और भवानी देवी ने मंच पर आकर प्रतियोगियों के साथ नृत्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *