नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक बोहोत ही मज़ेदार खबर लाये है। जैसा की आप जानते है की अवेंजर्स एक बहुत ही ज्यादा पसंदीदा मूवी रही है विश्व भर में। मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने अपना एक नया शो LOKI निकाला है जो की शरारतो दे देवता LOKI Asguard में रहने वाले और Thor के छोटे भाई भी है। इस नाटक का अब पहला एपिसोड अब हमारे सामने आ चुका है। यह सीरीज अवेंजर्स एन्ड गेम से जोड़ा गया है। अवेंजर्स एन्ड गेम में जो टाइम डकैती में गड़बड़ हुई थी यह एपिसोड वही से जोड़ा गया है। और वही से बिलकुल ही एक नयी कहानी देखने को मिल रही है।

तो चलिए हम आपको बतादेते है की इस पहले एपिसोड में गया हुआ है। जैसे की लोकि अवेंजर्स में नीली मड़ई तेसरेक लेकर भाग जाते है अवेंजर्स से बच कर तो वो timeline में खो जाते है। और समय रेखा के रक्षक उन्हें पकड़ लेते है। समय रेखा के रक्षक बहुत ही शक्तिशाली होते है और वो हर चीज़ का ध्यान रखते है कि सारे डाइमेंशन्स में समय रेखा सही चल रही है या नहीं।

लोकि वो टेसेरेक चोरी कर के अपनी दुनिया कि समय रेखा ख़राब कर देते है। समय रेखा के रक्षक उन्हें बंधी बना कर अपने कार्यालय में रखते है, और वहा उन्हें देखने को मिलता है कि साड़ी मड़ियाँ वह काजगो के ऊपर पत्थर रखने जितनी इस्तेमाल हो रही है। Loki वो सब देखकर बहुत ही आश्चर्यचकित हो जाते है और सोचते है कि जो भी जंगे हमने लड़ी क्या वो सब बेकार थी? और जो हमारी जन्मभूमि Asguard तबाह हुआ क्या वो भी बेवजह हुआ ?

तो दोस्तों पहले एपिसोड में हमे बस इतना ही दिखाया जाता है कि समय रेखा के रक्षक उन्हें उन्ही के समय में वापस भेजने कि बात करते है लेकिन उन्ही का एक कर्मचारी लोकि को एक काम के लिए बताते है कि वो ही आने वाली मुश्किलों का कारण बन रहे है और वो ही बविषय से आये LOKI को रोक सकते है।

तो दोस्तों सुनने में तो ये बहुत ही अजीब और बेचिदा सा लग रहा है पर आने वाले एपिसोड्स में ये और भी मजेदार होने वाला है। अगर आप भी चाहते है कि इस वेबसेरिएस को देखना तो आप डिज़्नी प्लस पर आप इसका आनंद देख सकते है।