March 28, 2023

करोड़ो ग्राहक छोड़ रहे है JIO कनेक्शन, कौनसा सिम दे रहा है बेहतरीन सुविधा ?

नई दिल्ली, फरवरी 18। देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर में गिरावट देखने को मिली है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। दिसंबर 2021 के मंथली डाटा के मुताबिक, भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.28 करोड़ की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान, दिसंबर 2021 में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के ग्राहक घटे हैं, जबकि भारती एयरटेल के ग्राहक बढ़े है। जबकि भारती एयरटेल के ग्राहकों में इजाफा देखने को मिला है। ग्राहकों के घटने से कंपनी को तगड़ा झटका लगा है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ने लगभग 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई।इसके अलावा वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे। इसके विपरीत, एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई। इसके अलावा नवंबर 2021 की बात करें तो नवंबर में ग्राहकों की संख्या बढ़कर 119.1 करोड़ पर पहुंच गई है। नवंबर महीने में रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के कनेक्शनों की संख्या बढ़ी है।

आपको बता दें भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर र‍िलायंस ज‍ियो ने अपने कस्टमर बेस में 17.6 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। कंपनी ने अक्टूबर महीने में यह ग्राहक जोड़े हैं। ट्राई ने बताया कि बताया कि ग्राहकों की संख्या में 17.6 लाख का इजाफा हुआ है। वहीं, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया दोनों के मिलाकर 14.5 लाख सब्सक्राइबर कम हो गए हैं।

इस बीच मोबाइल यूजर्स के मामले में दिसंबर का महीना भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के लिए भी अच्छा रहा। बीएसएनएल ने दिसंबर में 11 लाख नए यूजर्स जोड़े। टेलीकॉम जानकारों का कहना है कि प्राइवेट कंपनियों ने पिछले दिनों मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। इसके कारण कम टैरिफ का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने बीएसएनएल की सर्विस लेने का फैसला किया। जबक‍ि मार्केट शेयर की बात करें तो वर्तमान में टोटल मोबाइल यूजर्स में जियो का शेयर 36 फीसदी, भारती एयरटेल का 30.81 फीसदी, वोडाफोन आइडिया का 23 फीसदी, बीएसएनएल का 9.90 फीसदी और एमटीएनएल का 0.28 फीसदी है।

टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि जियो ने बड़े पैमाने पर इनएक्टिव सब्सक्राइबर्स को हटाया है। इसके कारण भी मोबाइल यूजर्स की संख्या घटी है। हालांकि, इससे जियो का वीएलआर रेशियो सुधर जाएगा। यह एक्टिव यूजर्स का रेशियो होता है जिससे रेवेन्यू का कैलकुलेशन बेहतर तरीके से होता है। वीएलआर रेशियों के मामले में एयरटेल टॉप पर है। एयरटेल का यह रेशियो 98.01 फीसदी है। जियो का 87.64 फीसदी, वोडाफोन आइडिया का 86.42 फीसदी और बीएसएनएल का 50.32 फीसदी हो गया है।

बता दें कि नवंबर 2021 में एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। अलग-अलग रिचार्ज की कीमत 25-40 फीसदी तक बढ़ाई गई थी। टेलीकॉम ऑपरेटर अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर या एआरपीयू में बढ़ोतरी को लेकर यह फैसला लिया था। माना जा रहा है कि इस साल भी मोबाइल टैरिफ में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। अभी भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का औसतन एआरपीयू 2 डॉलर है जिसे बढ़ाकर 4 डॉलर प्रति यूजर तक ले जाना है। जैसा कि हम जानते हैं टेलीकॉम सेक्टर 2जी से 4जी की तरफ शिफ्ट कर रहा है। इसके लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एआरपीयू को बढ़ाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *