March 24, 2023

ऐश्वर्या और मनीषा कोइराला करती थी एक ही बॉयफ्रेंड शेयर, सलमान नहीं थे ऐश का पहला प्यार

दोस्तों बॉलीवुड में एक मूवी आई थी फिल्म छुपा रुस्तम और आज उस फिल्म को करीब 20 साल तक हो चुके है। इस फिल्म के अंदर जो कास्ट थे उनके नाम है मनीषा कोइराला, ममता कुलकर्णी और संजय कपूर। यह एक रोमांटी थ्रिलर फिल्म थी जो साल 2001 में आई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन अजीज सेजवाल ने किया था। अब अगर बात मनीषा कोइराला की करे तो फिलहाल अब वह लाइमलाइट से दूर जा चुकी है, जबकि इस अभिनेत्री ने सौदागर जैसी बड़ीफिल्मो के साथ अपना बोल्ल्य्वूद में डेब्यू किया था। अपने एक बेहतरीन डेब्यू के बाद ही उन्हें सुपरहिट फिल्मो में काम करने का मौका मिला।

मनीषा की जितनी अब उन एक्ट्रेस में आती है जिनको अपने करियर में सुपरस्टार्स यानी बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला था। अब वह फिल्मो में उतना नज़र नहीं आती लेकिन हालही में उनसे और ऐश्वर्या राय से जुड़ा एक किस्सा काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कथा तो सबको पता ही है, लेकिन सलमान खान से पहले भी एक इंसान ऐश्वर्या की ज़िन्दगी में था जिसका नाम राजीव मूलचंदानी था।

राजीव वह शख्स है जो पहले मनीषा कोइराला के भी बॉयफ्रेंड रह चुके थे। इस इंसान की वजह से इन दोनों एक्ट्रेसेस यानी ऐश्वर्या और मनीषा के बीच काफी लड़ाई हुई थी। साल 1999 में इस मुद्दे पर ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करी थी। उस इंटरव्यू के दौरान ऐश ने मनीषा के बारें में काफी बड़ी बातें कही थी। ऐश का यह सालो पुराना इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होता जा रहा है। वैसे आपको बता दे कि मॉडलिंग की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो राजीव मूलचंदानी को नहीं जानता होगा।

राजीव 90 के दशक के काफी बेहतरीन मॉडल होते थे। उस समय तो कोई भी लड़का या फिर लड़की बिना राजीव की मदद के या समर्थन के मॉडलिंग में अपना करियर नहीं बना सकता था। राजीव उस समय इतने पॉपुलर रहे है कि मनीषा से लेकर ऐश्वर्या राय तक उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी है। ऐश्वर्या राय के करियर कि शुरुवात में राजीव उनका पहला प्यार बनकर उनकी ज़िन्दगी में आए थे। साल 1994 में जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनी तो उन्होंने उसके बाद फिल्मो में कदम रखा।

ऐश्वर्या के शुरुवाती दौर में उनकी फिल्मो फ्लॉप हो रही थी जैसे “जीन्स”, “और प्यार हो गया”। उस समय पर मनीषा फिल्मो में काफी हिट साबित हो रही थी। उसी समय मनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह राजीव को डेट कर रही है और उनके साथ रिश्ता बनाने के लिए राजीव ने ऐश्वर्या राय को छोड़ दिया है।

इन सभी बातों से परेशान होकर ऐश्वर्या दिन रात रोया करती थी और काफी दुखी रहती थी। ऐश्वर्या ने अपने इंटरव्यू में बताया कि मनीषा हर महीने अपना नया बॉयफ्रेंड बनाती है। इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने यह भी कहा कि मनीषा रेखा और श्रीदेवी जैसी सीनियर एक्टर्स की भी कदर नहीं करती है तो उनके सामने मैं क्या चीज़ हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *