फिल्म राम तेरी गंगा मैली से रातो रात स्टार बनने वाली मंदाकनी ने 1996 फिल्मो की दुनिया छोड़ दी थी लेकिन अब वो कमबैक कर रही है मंदाकनी बहुत जल्द एक मुसिक वीडियो में नज़र आएँगी दरअसल ग्लैमर वर्ल्ड में वापसी वो अपने बेटे रब्बवि के लिए कर रही है म्यूजिक वीडियो में मंदाकनी का बेटा लीड रोले में है और एक्ट्रेस वीडियो में रब्बवि की माँ के रोले में होंगी। मंदाकनी का कहना है की ओह माँ एक खूबसूरत गाना है और मैं इसे संते ही इम्प्रेस हो गयी थी। खास बात ये है की मेरा बेटा इसमें लीड प्ले कर रहा है। हम इस महीने के अंत तक गाने की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस म्यूजिक वीडियो में मंदाकनी को ऑन बोर्ड लाने वाले डायरेक्टर साजन अग्रवाल उनका कहना है की मंदाकनी उनके होमटाउन मेरठ से ही है ऐसे में मंदाकनी कमबैक के लिए आसानी से मान गई।

कुछ समय पहले भी मंदाकनी के लिए ये खबर आयी थी की मंदाकनी बॉलीवुड में कमबैक कर रही है फिर मंदाकनी के मैनेजर बाबू भाई केवा ने कहा था की मंदाकनी सच में वापसी कर रही है और इन दिनों स्क्रिप्ट पद रही है और नरेशन के लिए भी बुलाया जा रहा है। मंदाकनी वेबसेरिएस और फिल्मो में काम करने के लिए तैयार है लेकिन प्रोजेक्ट में सेंट्रल कॅरक्टर निभाना चाहती है। मंदाकनी 80 के दशक की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस थी ये 1985 में राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली हो गयी से लॉन्च हुई थी। फिल्म राम तेरी गंगा मैली में मंदाकनी की खूबसूरती और मासूमियत को बहुत पसंद किया गया था गंगा के किरदार में वो इतनी पसंद की गयी की फिल्म के हिट होने का क्रेडिट भी उन्हें ही मिला था मंदाकनी को राम तेरी गंगा मैली के बाद से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। साथ ही फिल्मो के कई ऑफर भी आये और भागते दिनों में वे अपने स्टारडम को बरक़रार नहीं रख पायी और फिर अचानक बॉलीवुड से गायब हो गयी थी।
मंदाकनी का करियर दाऊद अब्राहिम से अफेयर के बाद से भी डूबा था क्रिकेट के मैदान में दाऊद के साथ वो भारत और पाकिस्तान का मैच देखते हुए उन्हें देखा गया था कहा जाता है की दाऊद से मिलने वे दुबई भी जाय करती थी कई सालो तक मंदाकनी और दाऊद का गहरा रिश्ता रहा लेकिन बाद में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया इसके बाद मंदाकनी ने 1990 में शादी करके सबको चौका दिया था शादी के 6 सालो बाद साल 1996 में मंदाकनी आखिरी फिल्म ज़ोरदार में दिखी थी मंदाकनी की आखिरी फिल्म बंगाली में थी जिसका टाइटल अमर प्रेम था जोकि 2002 में रिलीज़ हुई थी 17 साल के करियर में उन्होंने 48 फिल्मो में काम किया था उन्होंने हिंदी और बंगाली फिल्मो के इलावा कुछ तेलगु फिल्मो में भी काम किया था मंदाकनी अब दो बच्चो की माँ है उनका एक बेटा और एक बेटी है उम्र का असर अब उनपर साफ़ दिखने लगा है लेकिन खूबसूरती अब तक बरकरार है।