हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस मलिका शेरावत ने साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। इसके बाद मर्डर फिल्म में उन्होंने इतने बोल्ड सीन्स दिए की वह लम्बे समय तक चर्चा में बनी रही। अब मलिका शेरावत ने खुद को लेकर ऐसा खुलासा किया है कि अब वह एक बार फिरसे सुर्खियों में है। मलिका ने बताया कि उन्हें महिलाओ के एक वर्ग ने इतना तंग किया कि उन्होंने देश छोड़ने का फैसला कर लिया था। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मलिका शेरावत ने बताया कि जब उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का तय किया तो उन्हें अपने ही घर में कई चीज़ो से लड़ना पड़ा था जो कि उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल था और जिसकी वजह से वह घर से भाग गयी।

उन्होंने कहा ‘मुझे परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा। मेरे पिता बेहद रूढ़िवादी है। मेरी माँ और भाई भी। उस वक़्त मेरे सपोर्ट में कोई भी नहीं था। इसीलिए एक्ट्रेस बनने के लिए मैं घर से बाग़ गई।’ मालिके ने यह भी बताया ‘मुंबई आते ही सब ठीक हो गया। मेरे पास कभी पैसे की कमी नहीं हुई क्युकी मेरे पास बहुत सारे गहने थे जिन्हे मैंने बेच दिया। उनसे मैंने मुंबई में अपना खर्च उठाया। लें घर से भागने के फैसले से मेरी माँ का दिल टूट गया था। मेरी वजह से परिवार में बहुत कलह हुआ था।’
मलिका ने यह भी कहा कि उन्हें मुंबई का कल्चर अपनाने में और वह बसने में काफी वक़्त लगा। मलिका कहती है ‘पिछले कुछ वक्त सालो में समाज का विकास हुआ है अब लोग उस तरह की फिल्मो के प्रति अधिक सहिष्णु है, जो उन्होंने अपने शुरुआती दौर में की थी। आज लोगो के लिए न्यूडिटी कोई बड़ी बात नहीं है। इसके बाद मलिका शेरावत ने बताया कि मीडिया के एक निश्चित वर्ग द्वारा उन्हें टारगेट किया गया था, जिसमे मुख्य रूप से महिलाये शामिल थी, पुरुषो के साथ उन्हें कोई समस्या नहीं थी।
मलिका ने बताया ‘मिडिया के एक ख़ास वर्ग ने मुझे तंग किया और मुझे परेशान किया। उनमे ज्यादातर महिलाएं थी। पुरुषो को मुझसे कभी कोई समस्या नहीं रही। उन्होंने मेरी हमेशा सहारना कि है। मुझे कभी समझ नहीं आया कि ये महिलाएं मेरे खिलाफ क्यों है और मेरे लिए इतनी खराब क्यों है ? इसीलिए मैंने कुछ समय के लिए देश छोड़ दिया क्युकी मैं ब्रेक चाहती थी।’
मलिका ने यह भी कहा ‘आज वो महिलाएं मुझे स्वीकार कर रहे है और वे मुझे अधिक प्यार करने लगे है, जिसका मैं वास्तव में आनंद ले रही हूँ।’ खैर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलिका शेरावत भले ही लम्बे वक़्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन आज कल मलिका टीवी शोज में नज़र आ रही है।