March 26, 2023

मलाइका ने दूसरी शादी की कर ली हैं तैयारी, हाथों में चूड़ियां पहनकर हो गयी हैं दुल्हन बनने को तैयार

मलाइका बॉलीवुड में अभिनेत्री ही नही बल्कि अच्छी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है।इन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दी है। अभिनेत्री को सुर्खियों को छाने के लिए कोई खास वजह की जरूरत नहीं पड़ती ये कभी अपने कपड़े तो कभी फिल्मी प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है अभिनेत्री की जिंदगी के बारे में जानने के लिए फैंस बेताब रहते है।वही आज कल मलाइका का सुर्खियों में रहने की बेहद खास वजह है दरअसल अभिनेत्री ने हाल के दिनो मे कुछ ऐसा पहन लिया जिससे उनके बी टाउन की गलियों में चर्चे होने लगे।

मलाइका का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें अभिनेत्री अपनी गोरी गोरी कलाइयों में चूड़ियां खनखनाते और थिरकते देखी गई। वही मिली जानकारी की अनुसार ये गाना लोकप्रिय सिंगर और अभिनेत्री सोफी चौधरी का है।’गोरी है’ नाम का लोकप्रिय गाना हाल में ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।ये बेहद कम समय में लोगो के जुबा पर चढ़ गया है। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री को शायद ये गाना काफी पसंद आया तभी इन्होंने उन्ही के अंदाज में अपने लुक कंप्लीट किया है।

इस अवतार में नजर आई मलाइका

मलाइका अरोड़ा का नाम अर्जुन कपूर के साथ लंबे समय से जोड़ा जा रहा।बॉलीवुड में इनकी जोड़ी को लोग काफी पसंद करते है। इंटरनेट पर अभिनेत्री का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है। फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है। इन्होंने ऑफ व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ कॉम्बिनेशन में ब्लू डेनिम को पेयर कर रखा था। और इस गाने की सिंगर ने ऑरेंज ट्यूब टॉप और ब्लू डेनिम को पहना हुआ था। सोफी का गाना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री को इस कदर भा गया कि ये खुद को थिरकने से न रोक न सकी।

सोफी ने बताई पुराने गाने की वजह

यूट्यूब पर अभिनेत्री अक्सर हिट गानों की रीमिक्स फैंस को पेश करती है। सोफी में अपने रीमिक्स गाने बनाने की वजह भी बताए इनका कहना था कि मौजूदा में लोग गाने को अधिक दिनों तक याद में नही रख पाते। बीते जमाने के गानों में काफी खूबसूरती होती थी। उसमे भावनाएं कूट- कूट कर भरी होती थी। आज के दौर में भी लोग पुराने गाने बड़े शौक से गाते है।सोफी पुराने गाने को नए अंदाज में जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *