आज के इस पोस्ट में आपको मलाइका अरोड़ा और उनके माता-पिता के बारें में बताएँगे। जैसा कि आप सब जानते है कि बॉलीवुड टाउन की प्रसिद्ध एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा किसी न किसी कारण को लेकर चर्चाओं में रहती है। चाहे वो उनका या उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बीच उम्र का अंतर हो या फिर उनकी ड्रेस पहने के अंदाज़ पर। वो हमेशा चर्चा में रहती है और इस कारण वो खूब ट्रोल भी की जाती है। मलाइका अरोड़ा ने 2016 में 17 साल की शादी के बाद अरबाज़ खान से तलाक ले लिया था और तलाक के बाद उनको एक बार फिरसे प्यार मिला और वो प्यार अर्जुन कपूर की शकल में मिला।

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के प्यार को जहाँ बोहत सहारा जाता है और दोनों स्टीरियोटाइप को तोड़कर खुले में प्यार कर रहे है। दोनों को ज्यादातर साथ में ही देखा जाता है चाहे वो छुट्टियां मानाने जा रहे हो या फिर कही शॉपिंग करते स्पॉट किये गए हो। जहाँ दोनों को काफी सहारा जाता है तो वही कुछ ट्रोलर्स बोहत ज्यादा दोनों को ट्रोल भी करते है। दोनों के उम्र में अंतर होने की वजह से और अर्जुन कपूर मलाइका से काफी छोटे है इस बात को भी लेकर।
सिर्फ यही नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा के नए नए डिज़ाइनर ड्रेस पेहेनने पर भी उन्हें स्लैम और बोहत ज्यादा ट्रोल किया जाता है। मलाइका अरोड़ा हमेशा ही ट्रोलर्स की तरफ ध्यान नहीं देती और उन्होंने कभी भी किसी भी ट्रोलर का जवाब नहीं दिया। और न ही वो इन सब को अपने सर पर सवार करती है। पर हालही में मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से उनके माता-पिता पर इससे असर पड़ रहा है।
वो अपने माता पिता को काफी दफा समझा चुकी है कि इन सब चीज़ो पर ज्यादा ध्यान न दे। लेकिन एक माता-पिता होने के नाते वो हमेशा ही उस सब को लेकर परेशान रहते है। मलाइका का कहना ही कि मेरे घरवाले कहते रहते है कि किसी ने ऐसा कहा तुम्हारे बारें में और में उन्हें कहती हू कि बोहत हुआ बस कीजिये और इनकी बकवास को मत सुना कीजिये।
कृपया अपनी ताकत इन सब बकवास बातों पर बर्बाद मत कीजिए। लेकिन दिन के आखिर में वो माता-पिता ही है और वो जब भी कुछ बुरा सुनते है मेरे बारें में वो दुखी हो जाते है। मलाइका का कहना था कि अब उनके काफी समझने के बाद उनके घरवाले अब उन ट्रोलर्स की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और परिवार होने के नाते वो कही न कही उनके लिए परेशान ज़रूर रहते है और मलाइका को सिर्फ अपने माता-पिता के लिए बुरा लगता है।