March 30, 2023

मलाइका और अर्जुन कपूर कर रहे है बच्चे का प्लान, 50 की होने जा रही है एक्ट्रेस पर होना है गर्भवती

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सलमान खान की भाभी और अरबाज़ खान की एक्स पत्नी रह चुकी है। मलाइका काफी बार अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चाओं का विषय बनी है। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है कि मलाइका अरोड़ा फिरसे सुर्खियों में आ गयी है जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। बॉलीवुड में कुछ अभिनेत्री ऐसी हैं जिनकी उम्र बढ़ने के बावजूद भी बहुत खूबसूरत होती जा रही है। इन्हीं में से एक है मलाइका अरोड़ा, जो अक्सर अपनी फिटनेस और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती है।

फिलहाल यह खूबसूरत अभिनेत्री एक डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में जज का किरदार प्ले कर रही है। इस शो में शिल्पा शेट्टी की जगह पर आई है। इस शो में हर कोई मलाइका अरोड़ा को बहुत पसंद कर रहा है। इसके अलावा मलाइका अरोड़ा ने बताया है कि वह मां बनने को लेकर बहुत सीरियस है। इस शो में अंशिका नाम की एक कंटेस्टेंट है, जोकि बहुत अच्छा डांस करती है। इनका डांस देखते हुए मलाइका अरोड़ा ने कहा मुझे भी एक बेटी चाहिए।

मलाइका का कहना है कि उनके पास बेटा है, लेकिन बेटी नहीं है। इसी वजह से वह एक बेटी की मां बनना चाहती हैं। वह अपनी बेटी के साथ मेकअप, शूज और कपड़े मैच करना चाहती है। उनकी यह सभी बातें सुनने के बाद वहां बैठी गीता मां ने कहा कि मेरी दुआ है कि तुम्हें जल्द ही बेटी हो।

उसके बाद मलाइका अरोड़ा ने कहा कि- मुझे बेटी की बहुत इच्छा है। फिर वह चाहे मुझे अडॉप्ट ही क्यों ना करनी पड़े।मलाइका अरोड़ा ने अंशिका को अपनी बेटी जैसी ही बताया। वह उनके लिए एक बेटी जैसी ही है। इसके अलावा जब बड़ी हो जाएंगी, तो मलाइका उनके साथ अपना मेकअप भी शेयर करेंगी। यह दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आ रही थी। इसके अलावा शो के दूसरे जज ने भी अंशिका की बहुत तारीफ की।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप के बारे में हर कोई जानता है। मलाइका इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड की नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ का प्रमोशन भी करते हुए नजर आई। मलाइका ने अपने चाहने वालों से इस फिल्म को देखने की गुजारिश भी की। इस दौरान सोशल मीडिया पर मलाइका ने इसकी तस्वीर भी शेयर की और सब को देखने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *