भले ही सलमान खनके भाई की शादी टूट गयी हो लेकिन उनके परिवार को आज भी मलाइका की फ़िक्र है यही वजह है की एक्सीडेंट में घायल हुई मलाइका को देखने उनकी एक्स ननद पहुंची अलवीरा खान अपनी बेटी और बेटे के साथ मलाइका के घर पहुंची जबसे मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपना रिश्ता ऑफिसियल किया है तब से खान परिवार में उनका आना जाना बंद हो गया है करीब दो साल बाद मलाइका से मिलने खान परिवार का सदस्य पंहुचा आखिरी बार मलाइका साल 2019 में अर्पिता खान शर्मा के घर गणपति पूजा में दिखी थी और खान परिवार से मिली जुली थी आपको बता दे की एक्ट्रेस मलाइका अरोरा बीते शमीवार एक सड़क हादसे का शिकार हो गयी थी इस हादसे के बाद मलाइका को तुरंत अपोलो अस्तपताल ले जाया गया था हलाकि दुर्खटना पर मलाइका को ज्यादा छोटे नहीं आयी जिसके चलते उन्हें कुछ ही घंटों में डिस्चार्ज कर दिया गया था।
उनके घर आने के बाद लगातार उनके दोस्त उनके परिवार के लोग मिलने उनके घर पहुंच रहे है इसी दौरान हालही मलाइका से मिलने करीना कपूर और मलाइका की बहन अमृता अरोरा पहुंची हलाकि इन सबमे गौर करने वाली बात ये है की मलाइका का हाल जानने के लिए उनकी एक्स ननद अलवीरा खान भी पहुंची थी। वैसे तो अरबाज़ खान से तलाक के बाद मलाइका का खान परिवार से रिश्ता टूट ही गया था लेकिन अब जब मलाइका की तबियत ख़राब है तो ऐसे में खान परिवार से किसी सदस्य का उनके घर आना वाकई चौकाने वाली बात है। भले ही मलाइका से मिलने उनके एक्स पति अरबाज़ नहीं आये लेकिन उनकी बड़ी बहन अलवीरा अपने बच्चों अलीजे अग्निहोत्री और अयान अग्निहोत्री के साथ मलाइका घर पहुंची इस दौरान की वीडियोस और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
जहाँ अलवीरा मलाइका के घर जाने के लिए लाल रंग के टॉप और पैंट में दिखी वही उनकी बेटी सफ़ेद टॉप और काले पैंट में दिखी दोनों ने फोटो के लिए पोज़ भी दिए इस दौरान इनके चेहरे पर मुस्कान भी नज़र आयी। वही मलाइका की जिगरी दोस्त यानि के करीना कपूर खान भी नज़र आयी करीना के बाद मलाइका से मिलने उनकी बहन अमृता अरोरा भी उनके घर पहुंची थी। बता दे की मलाइका 2 अप्रैल को पुने के एक इवेंट से वापस मुंबई लौट रही थी जब महाराष्ट्र के खापोली एक्सप्रेस वे पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था बताया गया की दुर्खताना में तीन कारों की टक्कर ही हलाकि मलाइका को मामूली छोटे ही आयी थी।