सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ के डायरेक्टर महेश मान्जेकर ने हालही में शाहरुख़ खान के लिए कुछ ऐसी बात कही जो बेहद हैरान कर देने वाली है। दरअसल महेश मांझकर ने एक इंटरव्यू में बात-चित के दौरान कहा कि शाहरुख़ खान ने अपने टैलेंट के साथ जस्टिस नहीं किया है। इस बारे में बात करते हुए महेश ने कहा “एक एक्टर जिसने अपने टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया मुझे लगता है कि वो शाहरुख़ खान है। दरअसल उनकी समस्या यह है कि वो अपने कम्फर्ट जोन से बहार नहीं निकलना चाहते है। वो हमेशा खुद को सुरक्षा के एक घेरे में रखते है कि मेरी ये फिल्म चलेगी। मेरी लवरब्यॉय वाली फिल्म चली, ऐसे में उन्हें अपने इस घेरे को तोड़ने की ज़रूरत है।
” महेश मांझेकर आगे कहते है “शाहरुख़ आज ऐसे रोल कर रहे है जो रणबीर कपूर और रणवीर सिंह करते है। ऐसे में लोग शाहरुख़ को क्यों देखना चाहेंगे। वो शाहरुख़ को ऐसे रोल में ही देखना चाहेंगे जिसमे उन्हें लगे की ये रोल तो सिर्फ शाहरुख़ ही कर सकता है। उम्र भी सही है, सब सही है। कभी कभी मुझे लगता है कि मुझे कुछ करना चाहिए और शाहरुख़ उसमे कमाल कर देंगे, वह एक बेहतरीन एक्टर है।
” महेश ने वही रणबीर सिंह और रणवीर कपूर के बारें में भी अपने विचार शेयर किये। उन्होंने कहा “रणवीर कपूर एक अच्छे एक्टर है और उनके अंदर एक छोटा संजय दत्त दीखता है। वही रणबीर सिंह एक बोहोत ही शानदार एक्टर है।” साथ ही महेश को ये भी लगता है कि जो एक एक्टर बोहोत आगे जायेगा वो है आयुष शर्मा। वैसे वर्क फ्रेंड की बात करे तो शाहरुख़ आखिरी बार फिल्म जीरो में नज़र आये थे।
इस फिल्म में कटरीना और अनुष्का शर्मा उनकी हेरोइन थी। हलाकि ये फिल्म बड़े परदे पर बुरी तरह फ्लॉप हुई, वही एक लम्बे ब्रेक के बाद शाहरुख़ बड़े परदे पर लौट रहे है। वो फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे है और साथ ही उनके हाथ में और भी कई प्रोजेक्ट्स है। यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोडूसेड इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जोह अब्राहिम भी है। और अब फैंस बेसबरी से शाहरुख़ खान की फिल्म पठान की ऑफिसियल घोषणा का इंतज़ार कर रहे है।