साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी नजर आने वाली हैं।
जहां वह इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। तो वहीं विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अपनी फिल्म के प्रमोशन से ब्रेक ले अपने घर अपनी मां से मिलने पहुंचे। लेकिन खास बात यह हैं कि विजय अकेले ही नहीं गए बल्कि उनके साथ अनन्या पांडे भी उनके घर पहुंची हैं।
Vijay ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

दरअसल हाल ही में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने अपने सोशल मीडिया अंकाउट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ उनकी मां भी दिखाई दें रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि इन तस्वीरों में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) हाथ जोड़े हुए दिखाई दें रहे हैं। एक्टर के साथ उनकी कोस्टार अनन्या पांडे भी सोफे पर बगल में बैठी हुई हैं और वह भी विजय की मां का आशीर्वाद ले रही हैं।
अपनी मां का आशीर्वाद लेने विजय पहुंचे घर
विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि,
“पूरा महीना पूरे भारत में टूर करना और लोगों का इतना प्यार पाना भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं हैं। ऐसे में मां को लगता हैं कि मुझे प्रोटेक्ट करने की जरूरत हैं। इसलिए हम दोनों के लिए पूजा की गई और हाथों में पवित्र धागे बांधे गए। अब वो आराम से सो पाएंगी और हम अपने आगे के टूर जारी रखेंगे। फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर को लोगों ने बहुत प्यार दिया हैं। लेकिन अब देखना हैं कि थिएटर्स में फिल्म को कितना प्यार मिलेगा।”
विजय के साथ अनन्या पांडे भी तस्वीरों में आई नजर
बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की मां पंडितों के साथ पूजा-आरती करते हुए नजर आ रही हैं और वह अनन्या के हाथ पर भी धागा बांध रही हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और विजय (Vijay Deverakonda) की इन तस्वीरों पर जमकर अपना प्यार बरसा रहा हैं।