May 28, 2023

भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए ‘शोले’ के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल

इंडिया चैप्टर ऑफ़ द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ फिल्म क्रिटिक्स की ओर से हाल ही में एक पोल कराया गया। इसके अंतर्गत भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची जारी की है। यह सीक्रेट पोल था, जिसके लिए इंडिया के 30 सदस्यों ने गोपनीय तरीके से वोट दिया और सबसे ज्यादा वोट के आधार पर देश की सबसे बेहतरीन 10 फिल्मों की सूची बनाई गई है सत्यजीत रे के निर्देशन में बनी बांग्ला फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 1955 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुबीर बनर्जी, कानू बनर्जी और करुणा बनर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी।

दूसरे स्थान पर फिल्म ‘मेघे ढाका तारा’ है

दूसरे स्थान पर भी बंगाली फिल्म ‘मेघे ढाका तारा’ है, जो 1960 में रिलीज हुई थी। ऋतिक घटक के निर्देशन वाली इस फिल्म में सुप्रिया चौधरी, अनिल चटर्जी और गीता घटक की अहम भूमिका थी। तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म ‘भुवन शोम’, जिसका निर्देशन मृणाल सेन ने किया था। उत्पल दत्त और सुहासिनी मुले स्टारर यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी।

1981 में आई फिल्म ‘एलिपथायम

1981 में आई मलयालम फिल्म ‘एलिपथायम’ भारत की चौथी सबसे बेहतर फिल्म है। करमना जनार्दन नायर और शारदा स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन अदूर गोपालकृष्ण ने किया था।

घटाश्रद्धा’ पांचवी सबसे बेहतर फिल्म है

गिरीश कासरवल्ली के डायरेक्शन में बनी कन्नड़ फिल्म ‘घटाश्रद्धा’ पांचवी सबसे बेहतर फिल्म है, जिसमें मीना कुत्तप्पा, अजीत कुमार और नारायण भट की महत्वपूर्ण भूमिका थी। यह फिल्म 1977 में पर्दे पर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *