June 3, 2023

प्लेन क्रैश में चली गई थी जान,अमिताभ बच्चन की वाइफ IAS राधा सिंह को रेखा ने दी थी आवाज।

सूर्यवंशम 1998 में आई थी। यह आईकॉनिक फिल्म आज भी बेहद पसंद की जाती है। इस फिल्म के सभी किरदार को काफी पसंद किया गया। वहीं एक्टर अमिताभ बच्चन इस फिल्म में डबल लीड रोल में थे। फिल्म में में हीरा ठाकुर यानी अमिताभ बच्चन और उनके पिता थे भानुप्रताप। पूरी फिल्म बाप -बेटे के रिश्ते पर आधारित थी। और इस फिल्म में हीरा यानी अमिताभ बच्चन की लेडी लव और वाइफ के रोल में थी साउथ की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सौंदर्या।फिल्म में सौंदर्या खूबसूरती और एक्टिंग के फैंस दीवाने हो गए थे। साउथ एक्ट्रेस की यह पहली बॉलीवुड फिल्म थी और आखिरी भी।

काफी कम समय में दुनिया को अलविदा

सौंदर्या ने काफी कम समय में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस बनना सौंदर्या का सपना था, यही वजह था कि उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़ कर फिल्मों में काम करने लगीं उनके पैशन को देखते हुए उनके पिता के दोस्त ने उन्हें पहला ब्रेक दिया था।सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को कर्नाटक के कोलार में कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर राइटर और प्रोड्यूसर के एस सत्यनारायण के घर हुआ था। सौंदर्या का नाम सौम्या सत्यनारायण था।

सौंदर्या मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं, तभी के पिता के दोस्त फिल्म ‘गंधर्व’ का ऑफर दिया। फिल्म हिट हुई और इस फिल्म के बाद वह रातों रात स्टार बन गईं। इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलता गया सौंदर्या इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो लगातार पांच सालों तक साउथ की नंबर वन स्टार रहीं। सौंदर्या वर्ष 1999 आई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया और अमिताभ बच्चन की हीरोइन बनीं. सौंदर्या को हिंदी ठीक से नहीं आती थी।

सौंदर्या बीजेपी में शामिल हुई थीं ।

सौंदर्या वर्ष 2004 में बीजेपी में शामिल हुई थीं और इसी साल लोकसभा चुनाव प्रचार के एयरक्राफ्ट से उन्होंने उड़ान भरीं। 100 फीट की ऊंचाई तक पहुंचते ही एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया और इसमें सौंदर्या और उनके छोटे भाई सहित तेलुगु फिल्मों के प्रॉड्यूसर अमरनाथ, बीजेपी के युवा नेता और जागरण वेदिका के लोकल मुखिया रमेश कदम हादसे का शिकार हो गए और उनकी जान चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *