June 1, 2023

आखिर क्या होगा बप्पी दा के सोने के साथ, परिवार वालों की ये सोच जानकर सब हो गए दंग

बप्पी दा को किंग ऑफ़ डिस्को के साथ साथ गोल्डनमैन भी कहा जाता था जैसा की आप सभी जानते है की बप्पी लहिरी हमेशा सोने से लदे रहते थे चाहे वो गाला हो हाथ हो उँगलियाँ हो वे बहुत सोना पहनते थे सोने के आदत उन्हें कहा से लगी या सोने की इंस्पिरेशन उन्हें कहा से आयी ये हम सबको पता है की एल्विस प्रेस्ले को उन्होंने देखा था और वो हमेशा उस वक़्त चैन फेन कर परफॉर्म करते थे तब से ही बप्पी दा ने सोचा था की जब भी मैं पैसा कमाऊंगा मैं सोने में ही इन्वेस्ट करूँगा और मैं भी इसी तरह से गोल्ड फेनूगा एक के बाद एक बप्पी दा गोल्ड में इन्वेस्ट करते रहे और 2014 में बप्पी दा ने कपनी आय घोषित की थी तब जब वो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर चुके थे तब उन्होंने बताया था की उनके पास एक किलो सोना है और 4 किलो से भी ज्यादा चंडी है इस सोने सिर्फ गले की चैन हाथों के ब्रासलेट कड़े और अंगूठियां ही नहीं बल्कि बप्पी दा के शर्ट्स के बटन और स्लीव्स के बटन भी उन्होंने सोने के बनवाये हुए थे।

आपको बता दे की कुछ समय पहले बप्पी लहिरी ने खुद को सोने का कप भी बनवाया और चाय पीते थे बप्पी दा को सोने का बहुत शौक था साथ ही उनके गले में जो गणपति जी का लॉकेट था उसके फैन तो खुद माइकल जैक्सन हुए थे और माइकल जैक्सन को वो लॉकेट बहुत पंसद आया था अब बात आ रही है की बापी दा के जानेके बाद उस सोने का क्या होगा सोने को किस तरीके से बात जायेगा इसकी खबर सामने आयी है। बप्पी दा की एक बेटी है राइमा और एक बीटा है बप्पा दोनों ने मिलकर पिता के सोने को लेकर बहुत अच्छा फैसला किया है और उन्होंने ये डीडे किया है की सोने को एक बक्से में रखा जायेगा ये बक्सा पुरे कांच का होगा ये बक्सा यादगिरी के रूप में ऐसे रखा जायेगा की बप्पी दा का पहना हुआ सोना है तो उसे विरासत के टूर पर संभाला जायेगा।

फ़िलहाल तो बप्पी दा के परिवार वाले शॉक में है लेकिन परिवार वालों ने पिता के सोने को लेकर ये फैसला लिया है उन्हें एक कांच के बॉक्स में उनकी विरासत के रूप में रखा जायेगा ये उनकी याद दिलाएगा तो ये होगा बप्पी दा के सोने के साथ आपको इस खबर को लेकर क्या कहना है हमे कमेंट बॉक्स में जरुरु बातएं खबर अच्छी लगी हो तो शेयर और लिखे जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *