कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक शर्मा और मामा-मामी गोविंदा और सुनीता आहूजा की लड़ाई में अब जाकर एक सबसे बड़ा मोड़ आ गया है। कृष्णा ने पुरानी सब बातों को ख़तम करने की पहल करते हुए एक इंटरव्यू में काफी बड़ी बातें कही है। मशहूर जर्नलिस्ट शुभाष केछा से बात करते हुए कृष्णा ने न सिर्फ अपने मामा-मामी से माफ़ी मांगी है, बल्कि यह भी बताया है कि आखिर उसकी मामी ने पूरी उम्र उनकी शकल न देखने की कसम क्यों खाली। जैसा कि आप जानते है कि कपिल के शो में गोविंदा और सुनीता के आते ही और फिर कृष्णा के उस एपिसोड से फिरसे गायब होते ही दोनों के झगड़े की पुरानी कहानिया फिरसे भड़क उठी है।

इस एपिसोड में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा को सुनाते हुए साफ़ साफ़ कह दिया कि वह अपने भांजे कृष्णा न चेहरा अब कभी नहीं देखेंगी। बात बड़ी और हद से ज्यादा बढ़ गयी, तो फिर कृष्णा ने मशहूर पत्रकार शुभाष केछा से बात करते हुए अपनी तरफ से तीन बड़ी बातें साफ़ कर दी है।आइए आपको बताते है कि कृष्णा ने उस इंटरव्यू में क्या क्या कहा है।
- बिना किसी शर्त के मामा-मामी से हाथ जोड़ के माफ़ी –
कृष्णा अभिषेक ने सबसे पहले अपने मामा-मामी से हाथ जोड़ के माफ़ी मांगी है और साफ कहा है कि वह अपने मामा-मामी से बहुत प्यार करते है, और उन्हें ऐसे गुस्से में नहीं देख सकते। अगर उनसे कोई गलती हुई है तो वह अपने मामा और ममी से उसके लिए दिल से मांफी मांगते है। कृष्णा ने कहा, “मैं जनता हूँ कि वह मुझसे बहुत प्यार करते है, वरना यह गुस्सा क्यों होता। यह शब्द सिर्फ माँ या बाप ही बोल सकते है जब वह अपने बच्चो से नाराज़ होते है। में यह आपसे लिखवाना चाहता हूँ, मैं अपने मामा-मामी को प्यार करता हूँ, में उनकी माफ़ी चाहता हूँ, इसका बहुत प्रयास किया है मैंने, पर उन्होंने मेरी माफ़ी नहीं स्वीकार करी।
उसकी वजह से मुश्किलें आ गयी, मुझे नहीं पता वह मुझे मांफ क्यों नहीं कर रहे है जबकि मैं उनके बच्चे की तरह ही हूँ। कई बार और कई सारे इंटरव्यूज में मैंने कहा है कि हम अपना मामला सुलझा लेंगे और उन्होंने भी ऐसा ही कहा था लेकिन हम फिर भी भिड़ते रहे।” यानी कृष्णा को उम्मीद है कि सब ठीक हो जायेगा और बहुत ही जल्द वह ऐसा कर भी देंगे, लेकिन मामी ने गुस्से में ऐसा क्यों कहा, कृष्णा ने इंटरव्यू में इस बात का भी जवाब दिया है।
- मामी बहुत प्यार करती है इसीलिए गुस्से में ऐसा कहा –
कृष्णा शर्मा के मुताबिक उनकी मामी उनसे बहुत प्यार करती है, और जो प्यार करता है वो जब नाराज़ होता है तो ऐसे ही होता है। इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा “मैं जनता हूँ कि मेरी मामी ने बहुत कुछ कहा मेरे खिलाफ। बेशक में उदास था इस बात से, पर अब मुझे ऐसा महसूस होता है कि वह मुझसे इसीलिए ज्यादा गुस्सा है क्युकी वह मुझसे सबसे ज्यादा प्यार करते है।
उनका दिल दुख था इसीलिए उन्होंने फ़िल्मी तरीके से कह दिया कि वह मेरा चेहरा दोबारा नहीं देहना चाहती। और आप सिर्फ उसी से दुखी हो सकते है जिससे आप प्यार करे।” यानी जहा प्यार होता है वह कभी कभी दिल भी दुःख जाते है। खेर इंटरव्यू में कृष्णा ने एक और मजेदार बात कही और बताया कि उनका परिवार एक दम फ़िल्मी परिवार जैसा है।
- फ़िल्मी फॅमिली है मेरी और मुझे इस बात का गर्व है –
कृष्णा ने इंटरव्यू में आगे कहा कि वह बदले माहौल से दुखी है लेकिन वो जानते है कि एक दिन सब ठीक हो जायेगा। कृष्णा कहते है “मैं अपने मामा और मामी से प्यार करता हूँ। उनकी शत्रुता मुझे परेशां करती हैं। मैं अंदर से दुखी हूँ, मैं इस शत्रुता से थक चूका हूँ। वह मेरे माता-पिता जैसे है। जो शब्द मेरी मामी ने इस्तेमाल करे थे ‘मैं शकल नहीं देखना चाहती’ यह तब तब इस्तेमाल होते है जब मेरे माता-पिता मुझसे दुखी होते है। यह तो फिल्मो में माँ बेटे को या भाई भाई को बोलता है।
यह किसी और रिश्ते में इस्तेमाल नहीं होते है। यह फ़िल्मी है पर ठीक है हमे एक फ़िल्मी परिवार होने पर गर्व है।” चलिए हम भी यही उम्मीद करते है कि कृष्णा और गोविंदा के परिवार के बीच एक दिन सब कुछ ठीक हो जाए और दोनों परिवार फिरसे पहले कि तरह अच्छे पल एक साथ बिताए।