कृष्णा अभिषेक ना केवल बेहतरीन कॉमेडियन हैं, बल्कि टीवी के पॉपुलर होस्ट भी हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ में उन्होंने जिस अंदाज़ में दर्शकों का मनोरंजन किया था, उसका शो की TRP में महत्वपूर्ण योगदान था।

कृष्णा अभिषेक अन्य शो को होस्ट करने जा रहे हैं।
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन का हिस्सा ना बनकर सबको चौंका दिया था। लेकिन अब वे नए शो के साथ टीवी पर लौट रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे सलमान खान के रियलिटी शो ‘बोग बॉस’ के 16वें सीजन से जुड़ गए हैं।हालांकि, वे इस शो के कंटेस्टेंट नहीं बन रहे हैं।
किस शो को होस्ट करेंगे कृष्णा?
दरअसल, कलर्स चैनल के ऐप वूट ने ‘बिग बॉस 16’ से जोड़कर एक नया शो तैयार किया है, जो हर सप्ताह वेबकास्ट किया जाएगा। इस शो का नाम है ‘बिग बज’, जिसमें कृष्णा अभिषेक शो के कंटेस्टेंट्स से मुखातिब होंगे और उनके साथ कॉमिक अंदाज़ में बात करेंगे, जो दर्शकों के मनोरंजन को और बढ़ा देगा।
कृष्णा ने जाहिर किया एक्साइटमेंट।
कृष्णा ने अपने इस शो को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर किया और कहा, “बिग बॉस पहले सीजन से ही मेरा पसंदीदा शो रहा है और मैं ‘बिग बज़’ की होस्टिंग को लेकर एक्साइटेड हूं, जहां मुझे घर से बेदखल हुए कंटेस्टेंट की क्लास लेने और अंदर की खबर दर्शकों के साथ साझा करने का मौका मिलेगा। घर के अंदर ‘बिग बॉस’ उनकी क्लास लेंगे और बाहर मैं। नए फ़ॉर्मेट के साथ मैं इस शो को अगले लेवल पर ले जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि कंटेस्टेंट इस शो में मेरी मौजूदगी में और मसाला जोड़ेंगे और तड़का लगाएंगे।”
7 अक्टूबर से शुरू होगा शो
शो का प्रीमियर 7 अक्टूबर को वूट ऐप पर होगा और हर रविवार इसे वेबकास्ट किया जाएगा। इस शो के जरिए ‘बिग बॉस’ के फैन्स को पर्दे के पीछे के पागलपन को अनुभव करने का मौका मिलेगा। बता दें कि ‘बिग बोस 16’ का प्रीमियर आज रात 1 अक्टूबर को हो रहा है, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे।