बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन के फैंस काफी सालो से उनकी फिल्म कृष 4 का इंतज़ार कर रहे है। और फिर काफी टाइम से उनकी फिल्म को लेकर कई खबरे भी सामने आचुकी है। मगर अब कृष 4 को लेकर ऋतिक रोशन ने करदिया है एक धमाकेदार ऐलान। ऋतिक कि साइंस फिक्शन फिल्म कृष को 15 साल हो चुके है। और इस मौके पर ऋतिक ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर करी है।

ऋतिक रोशन ने एक वीडियो के साथ कृष 4 कि आने कि खबर शेयर करी है। कृष 4 को लेकर काफी समय से खबर आ रही थी मगर यह पहली बार है जब ऋतिक ने खुद यह ऐलान किया है कि कृष का छोटा पार्ट आएगा। वीडियो में कृष के नए मास्क कि झलक दिखाई गयी है और अंत में लिखा आता है कृष के 15 साल। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा है, भूतकाल पूरा हो चूका है या बीत चूका है, चले देखते है भविष्य क्या लेकर आएगा कृष 4।
आपको बतादे कि कृष ३ 2006 में रिलीज़ हुई थी। यह ऋतिक रोशन कि पहली साइंस फिक्शन फिल्म कोई मिल गया का सेक़ुअल थी। इस फिल्म के निर्देशक ऋतिक के पिता राकेश रोशन थे। ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा और रेखा थे। कृष 4 को लेकर जो दिलचस्प खबरे सामने आयी है वो यह है कि कृष 4 में ऋतिक एक या दो नहीं बल्कि पुरे अलग अलग चार किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
साथ ही राकेश रोशन यह कोशिश कर रहे है कि इस फिल्म के साथ वो एक सीनियर सुपरहेरो को भी मैदान में उतारे। आपको बतादे कि राकेश रोशन ने कृष 4 के लिए सोच रखा है कि वो इस फिल्म में हीरो भी ऋतिक को ही बनाएंगे और विलन भी। लेकिन यह बात कुछ अलग है कि ऋतिक ही एक फिल्म में पुरे चार किरदार निभाएंगे, और यह चारो ही किरदार अलग अलग होंगे और फिल्म के लिए ज़रूरी भी होंगे।
ज़ाहिर है कि यह एक सुपरहेरो फिल्म है तो इसमें स्पेशल इफेक्ट्स और VFX का भी इस्तेमाल होने वाला है। वैसे कुछ समय पहले खबरे यह भी आयी थी कि कृष 4 के साथ साथ कोई मिल गया का जादू भी अंतरिक्ष से वापिस आएगा। खैर अब जो ऋतिक रोशन कृष 4 का ऐलान कर ही चुके है, तो देखते है इस फिल्म कि तैयारियां कब से शुरू होती है।