May 28, 2023

KRK ने RSS में भर्ती होने की जताई इच्छा, कंगना रनौत ने बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन ।

19 सितंबर को मनोरंजन जगत से कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। कमाल आर खान यानी केआरके ने आरएसएस में शामिल होने की इच्छा जताई है। वहीं, कंगना रनौत अपने पूरे परिवार के साथ वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं।19 सितंबर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई दिलचस्प खबरें सामने आई हैं। केआरके ने एक ट्वीट कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, केआरके ने आरएसएस में शामिल होने की इच्छा जताई है। कंगना रनौत हाल ही में वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। दर्शन के दौरान कंगना रनौत के साथ उनका पूरा परिवार था। अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पार्थेनन सोसाइटी में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। उनका ये अपार्टमेंट बिल्डिंग की 31 मंजिल पर है।यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी

आरएसएस में शामिल होना चाहते हैं केआरके।

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान यानी केआरके ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और जमकर ट्वीट करते हैं। ट्वीट के चक्कर में उन्हें हाल ही में जेल की हवा खानी पड़ी थी। अब केआरके ने एक ट्वीट कर लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, केआरके ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, ‘आदरणीय मोहन भागवत जी, मैं आरएसएस में भर्ती होने के लिए तैयार हूं। अगर आरएसएस को मेरी जरूरत है तो। इसके साथ ही उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को टैग किया है।

अमिताभ बच्चन ने खरीदा अपार्टमेंट।

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब खबर आ रही है कि उन्होंने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है। ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पार्थेनन सोसाइटी में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। उनका ये अपार्टमेंट बिल्डिंग की 31 मंजिल पर है। फिलहाल, अमिताभ बच्चन अपने जुहू वाले जलसा बंगले में परिवार के साथ रहते हैं। वहीं, मुंबई में उनका एक बंगला प्रतीक्षा भी है।

कंगना रनौत पहुंची बांके बिहारी मंदिर।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। इसके साथ ही उन्होंने राधे-राधे का जयकारा भी लगाया। कंगना रनौत ने कहा कि वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा है। उन्होंने आगे कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि मथुरा आकर श्रीकृष्ण के दर्शन किए। कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग खत्म करने के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने आई हूं। दर्शन के दौरान कंगना रनौत के साथ उनका पूरा परिवार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *