April 1, 2023

जानें कौन है वो स्टार जिसने मणिरत्नम की 500 करोड़ में बनी फिल्म के लिए वसूले ऐश्वर्या राय से ज्यादा मोती रकम।

ऐश्वर्या राय बच्चन तृषा कृष्णन विक्रम जयराम रवि कार्थी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। जिसके पहले पार्ट यानी पीएस-1 को इस साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। नई दिल्ली, जेएनएन। तमिल निर्देशक मणिरत्नम की पीरियड ड्रामा फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 1 इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। मल्टीस्टारर इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की जा रही है। पीएस-1 को लेकर और इसके स्टार्स को लगातार नई अपडेट आ रही हैं। वहीं इस वक्त पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में धमाकेदार तरीके से जुटी हुई है। ऐश्वर्या राय से लेकर साउथ के कई सुपरस्टार्स इस फिल्म का हिस्सा है। लंबे वक्त बाद ऐश्वर्या फिल्म में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जानिए इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या से लेकर फिल्म के सभी स्टार कास्ट ने कितनी फीस चार्ज की है।

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक पीएस-1 में नजर आने वाले साउथ के दिग्गज एक्टर प्रकाश राज ने करीब 1 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म में प्रकाश सुंदर चोल का किरदार निभाएंगे।पोन्नियिन सेल्वन फिल्म के लिए प्रभु पेरिया ने 1ण्25 करोड़ रुपये लिए हैं। मूवी में उन्होंने वेल्लर बूथी विक्रम केसरी के रोल निभाया है। फिल्म में शोभिता धुलिपाला बेहद ही अहम रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं मूवी के लिए उन्हें करीब 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बता दें कि इन दिनों वो नागा चैतन्य के संग रिलेशनशिप की खबरें को लेकर भी खूब चर्चा में हैं।

तृषा कृष्णन।

साउथ सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन मूवी में कुंदवई की राजकुमारी के रोल में हैं। इसके लिए तृषा को करीब 2.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं।फिल्म अरुलमोझी बर्मन उर्फ पोन्नियिन सेल्वन के अहम रोल में नजर आने वाले जयराम रवि काफी भारी रकम वसूली है। इस रोल के लिए उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपये चार्ज किए।

ऐश्वर्या राय बच्चन।

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे वक्त के बाद फिल्मों में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या ने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। वहीं ऐसा कहा जा रहा है

चियान विक्रम।

सुपरस्टार चियान विक्रम इस मूवी के लिए काफी भारी फीस ली है। चियान इस फिल्म में आदित्य करिकालन का रोल निभाएंगे, जिसके लिए उन्हें करीब 12 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *