कॉमेडी के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है। गजोधर भैया के नाम से मशहूर कॉमेडियन के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहा है। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन वह आखिरी समय तक भी वेंटिलेटर पर थे। 58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने आज यानी 21 सितंबर को आखिरी सांस ली। राजू पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे थे और करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे।

25 दिसंबर 1963 को मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे राजू श्रीवास्तव ने स्टेज शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह टीवी और बड़े पर्दे पर भी नजर आए। लेकिन उन्हें पहचान उनके गजोधर भैया के किरदार से मिली थी। राजू अमिताभ बच्चन की बेहतरीन मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं। वह अपने स्टेट शोज के लिए विदेश भी जाया करते थे। शुरुआती दिनों में राजू श्रीवास्तव को स्टेज शो के लिए 50 रुपये मिलते थे। वहीं, सफलता मिलने के बाद वह एक शो के ही 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करने लगे थे।
आइये जानते है राजू श्रीवास्तव कितनी सम्पति के मालिक थे ।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजू श्रीवास्तव के पास इनोवा, बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियां हैं। वहीं, कानपुर में उनका शानदार घर भी है। इसके अलावा वह अपने स्टेज शोज के लिए 4-5 लाख रुपये की फीस लेते थे और विज्ञापन से भी वह काफी कमाई कर लेते थे। राजू करीब 15 से 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे, जिसे अब वह अपने परिवार के लिए छोड़ गए हैं।
राजू को मिमिक्री करने का शौक था, ऐसे में वह मुंबई नगरी में अपने सपनों को पूरा करने के लिए आए। लेकिन शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और वह रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते थे। वहीं, कुछ समय बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया और वह अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने लगे। 1993 में उन्होंने शिखा श्रीवास्तव से शादी की। दोनों का एक बेटी और एक बेटा है। कॉमेडियन ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘बिग ब्रदर’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।