शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने बाजार में निवेश के जरिए कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महज 5000 रुपए के निवेश के साथ शेयर बाजार में शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला आज हजारो करोड़ के मालिक है। वहीं, शेयर बाजार में निवेश के बाद अब राकेश झुनझुनवाला एयरलाइंस के बिजनेस में उतरने जा रहे हैं। राकेश झुनझुनवाला के पिता बॉम्बे में इंन्कम टैक्स कमिश्नर थे और खुद राकेश झुनझुनवाला ने सीए की पढ़ाई की है। आईए डालते हैं एक नजर भारत के वॉरेन बफेट की जिन्होंने शेयर बाजार इतने करोड़ कमाए जितना कि आप और हम सिर्फ सपने में सोच सकते हैं।

जब 150 करोड़ से झुनझुनवाला ने बाजार में रखा कदम।
राकेश झुनझुनवाला को लोग भारत का वॉरेन बफेट कहते हैं। शेयर बाजार में निवेश की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में इसमे कदम रखा था जब वह कॉले में थे। उस वक्त बीएसई सेंसेक्स 150 अंक के आस-पास था। उस समय राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5000 रुपए से शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की थी। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की कुल आय इस समय 4.6 बिलियन डॉलर यानि 34,387 करोड़ रुपए है।
टाटा चाय ने दिलाई थी झुन झुन वाला को पहली सफलता।
राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार में पहली बड़ी सफलता टाटा टीम से मिली जहां उन्होंने 1986 में पांछ लाख रुपए का निवेश किया था। उन्होंने 5000 शेयर टाटा टी के 43 रुपए के दाम से खरीदे थे जिसकी कीमत बढ़कर 143 रुपए तक पहुंच गई और वो भी सिर्फ तीन महीने के भीतर। यानि निवेश की कुल राशि को राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ तीन महीने में तकरीबन तीन गुना कर दिया था।
ब्लैक कोबरा सेंत कंपनी के ओनर के साथी है ।
बियर गुट शेयर के दाम कम करने की कोशिश करता था जबकि बुल गुट उसे बढ़ाने की कोशिश करता था। मनु मानेक को ब्लैक कोबरा के तौर पर जाना जाता था, उनके फॉलोवर्स में राधाकिशन दमानिया, राकेश झुनझुनवाला जैसे लोग थे। लेकिन जब 1992 में पत्रकार सुचेता दलाल ने हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा किया तो उसके बाद शेयर बाजार 1992 में बुरी तरह से क्रैश कर गया था।
पत्नी के नाम और खुद के नाम से बनाई थी कंपनी।
राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला की शादी रेखा झुनझुनवाला से हुई जोकि खुद भी शेयर मार्केट में निवेशक थीं। 2003 में राकेश झुनझुनवाला ने खुद की एक कंपनी रेर इंटरप्राइजेस की शुरुआत की, जिसे राकेश और रेखा के पहले शब्द को लेकर बनाया गया था। यानि रारे इंटरप्राइजेस। इसी कंपनी के तहत राकेश झुनझुनवाला खुद ही शेयर बाजार में निवेश करते हैं।