रोक्किंग स्टार यश की फिल्म KGF के तीसरे पार्ट को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही है। कभी कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल शुरू होगी और अगले साल रिलीज़ होगी। तो कभी ये फिल्म इसी साल रिलीज़ कर दी जाएगी, ऐसी बातें हो रही है। मगर इन खबरों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं ये बात किसी को नहीं पता। अब फैंस खुश है कि उनकी तमन्ना पूरी हो रही है। उन्हें रॉकी भाई को फिर से स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।

KGF का 3 पार्ट बन रहा है वगेरा वगेरा। लेकिन इन सभी खबरों पर एक मोटी खबर सामने आ गयी है। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील के एक करीबी सोर्स ने उनकी तरफ से KGF 3 की शूटिंग और रिलीज़ डेट पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील KGF चैप्टर 3 को लेकर बीच-बीच में कुछ न कुछ अपडेट देते ही रहते है। इसी बीच फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर नया खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल नहीं बल्कि 2025 तक दर्शको के बीच में आएगी। इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैंस को अभी और लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है। क्युकी प्रशांत नील हड़बड़ाहट में या जल्दबाज़ी करते हुए इस फिल्म को शुरू करने की बिलकुल प्लानिंग में नहीं है। लेकिन प्रशांत नील अपनी फेमस फ्रंचिज़ी पर काम इतनी देर से क्यों शुरू करेंगे और तब तक वो क्या करने वाले है, इसको लेकर भी डिटेल्स सामने आ गयी है।
दरअसल KGF के डायरेक्टर प्रशांत नील ही प्रभास की फिल्म ‘सालार’ को डायरेक्ट कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि प्रशांत नील फिल्म सालार की शूटिंग में वयस्थ है, जो एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इस फिल्म की शूटिंग का 30 से 35 प्रतिशत ही हिस्सा शूट हुआ है। इसी वजह से ही प्रशांत नील KGF चैप्टर 3 को शूट करने वाले नहीं है। क्युकी प्रशांत को चैप्टर 3 की कहानी दोनों पार्ट से अलग और दमदार बनानी है, तो वो कहानी लिखने में तोड़ा सा समय लेने वाले है।
ताकि जिस तरह से दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट हुए है, उसी तरह से चैप्टर 3 हो। बताते चले कि चैप्टर 1 में विलेन के रूप में रामचंद्र राजू नज़र आये थे जिन्होंने गरुडा का शानदार किरदार निभाया था। चैप्टर 2 में संजय दत्त अधीरा के किरदार में दिखे जिन्होंने यश यानी रॉकी भाई से टक्कर ली थी। वही अब KGF चैप्टर 3 को लेकर भी कुछ सितारों के नाम सामने आये है जिनकी एंट्री फिल्म के कास्ट में हो सकती है।
बीते दिनों खबरे आई थी कि फिल्म के तीसरे पार्ट में ऋतिक रोशन और राणा रघुपति की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा कमल हासन का भी नाम सुर्खियों में चल रहा है। वैसे आप KGF 3 में किसे विलेन के रोल में देखना चाहोगे हमें कमेंट में ज़रूर बताये।