KGF चैप्टर 2 सबसे ज्यादा इंतज़ार कराने वाली फिल्मो में से है। यश, रवीना टंडन, संजय दत्त और प्रकाश राज की फिल्म को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्तेजना है। KGF 2 के हर फ्रेम में एक्शन और ज़बरदस्त डायलॉग की भरमार देखने को मिलेगी। KGF चैप्टर 1 के रिलीज़ के बाद KGF चैप्टर 2 के रिलीज़ का इंतज़ार फैंस लम्बे समय से कर रहे है जो कि अब आखिरकार पूरा होने जा रहा है। KGF 2 के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से ही रॉकी और अधीरा के किरदार ने फिर से इस तरफ इशारा कर दिया है कि ये फिल्म एक बार फिरसे बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई नज़र आएगी। लेकिन इससे पहले चलिए हम आपको बता देते है कि KGF 2 के लिए सभी स्टार्स ने कितनी ज्यादा फीस चार्ज करी है। आखिर किसको कितनी सैलरी मिली है इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
यश (रॉकी भाई की फीस)
KGF चैप्टर 2 की स्टार कास्ट में कन्नड़ स्टार यश के साथ संजय दत्त, श्रीनीति शेट्टी, रवीना टंडन, प्रकाश राज और मालविका अविनाश शामिल है। एक खबर के मुताबिक यश ने KGF चैप्टर 1 के लिए 15 करोड़ की फीस ली थी तो वही चैप्टर 2 के लिए उनकी फीस में 10 करोड़ का इजाफा हुआ है। यानि KGF 2 के लिए यश ने कुल 25 करोड़ फीस ली है।
संजय दत्त ने अधीरा के किरदार इतने करोड़ में निभाया
KGF चैप्टर 2 के एक बड़ी हस्ती संजय दत्त का किरदार अधीरा भी माना जा रहा है। अधीरा की भूमिका के लिए संजय दत्त को भी मोती रकम मिली है। संजय दत्त ने 9 से 10 करोड़ रूपए KGF 2 के लिए चार्ज करे है। संजय दत्त को ट्रेलर में देख साफ़ पता चलते है कि वो एक खुखार विलेन कि भूमिका में है।
श्रीनीथी शेट्टी की फीस
KGF 2 में श्रीनीथी शेट्टी भी दिखाई देंगी। ऐसे में श्रीनीथी शेट्टी की प्रसिद्धता भी उनकी फीस से ज़ाहिर होती है। श्रीनीथी शेट्टी को KGF चैप्टर 2 के लिए 3 करोड़ के आस-पास की फीस दी गई है।
रवीना टंडन को मिली इतनी सैलरी
KGF 2 के ट्रेलर में एक और जलवा दिखाई दे रहा है और वो है रवीना टंडन का। रवीना टंडन राजनीती के दांवपेच खेलती हुई KGF चैप्टर 2 में दिखाई देंगी। KGF 2 में रवीना टंडन को फिल्म में रोल के लिए 1 करोड़ 50 लाख तक फीस दी गई है।
डायरेक्टर प्रशांत नील की फीस
फिल्म के निर्माता प्रशांत नील ने भी KGF के बाद खुदको हिट मशीन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। ऐसे में प्रशांत नील की फीस को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि ये फिल्म 9 से 12 करोड़ के बीच होगी। आपको बता दे कि KGF 2 पैन इंडिया फिल्म है जो हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 14 अप्रैल को पुरे देश में रिलीज़ होगी। फिल्म की कमाई का आकड़ा 350 करोड़ से पार होने की उम्मीद है और फिल्म का बजेट 150 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।