March 30, 2023

यश की KGF चैप्टर 2 पहले दिन कितने करोड़ कमाने वाली है ? एडवांस बुकिंग से ही कमाए 120 करोड़ ?

कमाल की सिनिमेटोग्राफी, गज़ब का एक्शन और न उम्मीद वाला डायरेक्शन, ताबड़तोड़ ड्रामा, लोगो के मुँह से ऐसे ही शब्द निकलने वाले है जब वो KGF चैप्टर 2 देखकर सिनेमाघरों से बहार निकलेंगे। यश की इस करिश्माई फिल्म के रिलीज़ में बस कुछ ही घंटे अब बाकी रह गए है। जिसके बाद फैंस के बीच अपने पसंदीदा स्टार्स को देखने का इंतज़ार ख़तम होगा। उससे पहले इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन और पहले चलते की कमाई के ऊपर एक बड़ी खबर सामने आ गई है जो यश के हार्ड कोर फैंस का सीना गर्व से चौड़ा कर देगी। एडवांस बुकिंग के आकड़ो से पहले ही ये स्पष्ट हो गया था कि यश की फिल्म पहले दिन पूरी दुनिया में 50 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी।

फिर जैसे ही एडवांस बुकिंग खुली वैसे ही ये प्रेडिक्शन 90 करोड़ का हो गया। लेकिन अब खबरे आ रही है कि यश की KGF चैप्टर 2 पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सकती है। खबरों के मुताबिक हिंदी बेल्ट में ये फिल्म 40 करोड़ से ऊपर कमाने वाली है। हिंदी बेल्ट में पहले ही फिल्म के 10 लाख टिकट बिक चुके है। उससे फिल्म से रिलीज़ से पहले ही 22 दशमलव 5 करोड़ रूपए कमा लिए है। बता दे कि फिल्म को उत्तर में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया जा रहा है।

हलाकि ये स्क्रीन्स बढ़ सकती है क्रेज को देखते हुए। लेकिन फिलहाल ये भी ये बहुत बड़ा अमाउंट है और वो भी तब जब बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही दा कश्मीर फाइल्स और ट्रिप्पल आर मौजूद है। आपको बता दे कि ढाई साल से ज्यादा वक़्त हो गया है जब किसी हिंदी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की ओपनिंग ली हो। अक्टूबर 2019 में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर ने पहले दिन 53 करोड़ 35 लाख रूपए की कमाई करि थी।

ये फिल्म गाँधी जयंती के मौके पर रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से तो 50 करोड़ नहीं बल्कि 30 करोड़ रूपए तक किसी फिल्म ने ओपनिंग डे पर नहीं कमाए। इसके बाद 2021 में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी ही ऐसी फिल्म है जिसने 26 करोड़ 29 लाख पहले ही दिन में कमाए थे। ट्रिप्पल आर भी पहले दिन हिंदी बेल्ट में 17 से 18 करोड़ तक ही कमा पाई थी। इसी को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का दावा है कि ये फिल्म पहले ही दिन 110 करोड़ की कमाई बहुत आसान से कर सकती है।

दूसरे राज्यों की बात करे तो कर्नाटक और तमिल नाडु में फिल्म की कमाई की उमीदे 25 करोड़ और 10 करोड़ तक बताई जा रही है। KGF 2 तेलंगाना और अंदरप्रदेश के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली है, जहाँ से पहले ही दिन 30 करोड़ रूपए तक जमा कर सकती है। इतना ही नहीं टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में ये साफ़ लिखा है कि KGF चैप्टर 2 कोरोना महामारी के बाद पहली सबसे ज्यादा पहले दिन कमाने वाली फिल्म होने वाली है जो राजामौली की बाहुबली फ्रेंचाइजी को भी पीछे छोड़ देगी। क्युकी जब प्रभास की बाहुबली रिलीज़ हुई थी तो तब कोई छुट्टी नहीं पड़ रही थी मगर KGF चैप्टर 2 के रिलीज़ के साथ चार छुट्टियां पड़ रही है जिसका फायदा इस फिल्म को तगड़ा मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *