दोस्तों आप सभी को यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी कि KGF का 2nd हिस्सा इसी साल रिलीज़ होजायेगा। और KGF 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरहसल चर्चा है कि तीन महीने बाद ही अपने फैंस से मुलाकात करने आ रहे है रॉकी भाई और अधीरा। लेकिन दोस्तों यह मुलाकात आमने सामने नहीं पिचर हाल में होगी। जी है दोस्तों, KGF 2 के प्रोडक्शन हाउस LetsOTT ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह बात बताई है कि KGF का 2nd पार्ट इसी साल सितम्बर कि 9 तारिक को थेटर्स में आजायेगा।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि KGF 2 थिएटर्स में 9th सितम्बर 2021 को आजायेगी अगर कोरोना की तीसरी लहर न आयी तो। और पोस्ट थिएट्रिकल डिजिटल राइट्स में फेर बदवाव हो सकता है अमेज़न प्राइम के साथ। इस खबर के बाद संजय दत्त और यश के फैंस के बिच ख़ुशी का माहौल बन गया है। हलाकि KGF 2 तीन महीने बाद थिएटर्स में तभी रिलीज़ करी जाएगी अगर कोरोना की 3rd लहर नहीं आएगी वरना KGF के फैंस को तोडा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत ने अभी इसपर कोई ऑफिसियल ट्वीट या बात नहीं बताई है। सुनने में आया है की KGF 2 की रिलीज़ को लेकर उसके मेकर्स को बहुत मोटा पैसा दिया गया है। KGF 2 के मेकर्स ने अमेज़न प्राइम के साथ एक बहुत बड़ा सौदा करा है। हलाकि यह सईदा कितने पैसो में हुआ है इसको लेकर अभी कोई बात पता नहीं चली है। KGF 2 पहले 16 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते यह रिलीज़ तल गयी।
ज़ाहिर है की KGF 2 की रिलीज़ भी संजू और यश के फैंस केलिए एक बहुत बड़ा मसला बन चुकी थी। क्युकी डेस्पीरातली फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब जो है। वैसे इस पैन इंडिया फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, और तमिल सठिक सभी इडियन भाषाओ में आएगी। इस फिल्म के पहले साहित्य को जिस तरह नार्थ से लेकर साउथ तक प्यार करा गया और जिस तरह किया गया उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है की इसबार सरे रेकॉर्ड्स टूटजायेंगे।
KGF में रॉकी भाई यानि यश के एक्शन के साथ साथ संजय दत्त की ज़बरदस्त परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। बताया जा. रहा है की KGF 2 का क्लाइमेक्स सीन हैदराबाद में शूट किया गया है। और क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग में मेकर्स ने जो खर्च किया है उसे सुनकर तो फैंस के होश उड़ जाएंगे।