हालही में एक खबर आई और उस खबर को मीडिया ने बड़ी हैरानी के साथ शेयर किया। खबर ये थी कि आज-कल आप जानते है कि KGF 2 का प्रमोशन कर रहे है यश और एक प्रमोशन इवेंट में वो तोड़ा देरी से पहुंचे और तोड़ा देरी से पहुंचने के बाद उन्हें जब पता चला कि वो तोड़ा देरी से आये है तो उन्होंने पत्रकारों से माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि आप लोग मुझे माफ़ कर दीजिये, असल में हम अपने प्राइवेट जेट से सफर कर रहे है फिल्म को प्रमोट करने के लिए और इसी वजह से लैंडिंग और टेकऑफ में देर हो जाती है। मुझे जहाँ भी जाने को कहा जा रहा है मैं जा रहा हूँ और अगर मेरे से देरी हो गयी है तो मैं उसके लिए माफ़ी चाहता हूँ।

अब इस खबर को सुनकर मीडिया क्यों हैरान है उसको समझने के लिए ाआपको ये जानना पड़ेगा कि ये वही मीडिया है जो बॉलीवुड के बड़े नामो के पीछे भागता रहता है और उनके जो बोडीगार्ड्स है उन्हें हड़काते रहते है, हटते रहते है और दूर भगाते रहते है। जो बॉलीवुड जिसके बॉडीगार्ड ही इनको हड़का देते हो, ऐसे लोग इनसे क्या माफ़ी मांगेंगे और ये लोग इतना देरी से आतें है कि उन्हें खुद बॉलीवुड को बहुत पास से से देखा और इस बात पर ध्यान दिया जाते तो हर बड़े इवेंट में ज्यादातर बड़े नाम देरी से आते है।
इसके लिए न वो माफ़ी मांगते है और इसको पूरा हक़ समझते है कि वो आपको 1-2 घंटा इंतज़ार करा सकते है और आपको करना पड़ेगा क्युकी आप मीडिया वाले है और आपको उनकी ज़रूरत है। हलाकि इसमें एक अफ़वाद है अमिताभ बच्चन, वो ज़्यादातर 90 फीसदी मौको पर वो सही समय से ही आतें है। खैर अब एक तरफ यश जो साउथ का बड़ा नाम है और हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहे है 10 मिनट देर हो गयी उसके लिए सॉरी माफ़ कर दीजिये।
ये KGF का वो स्टार है यश जिसकी फिल्म अपनी रिलीज़ से 4 दिन पहले 11 करोड़ रूपए की एडवांस बुकिंग ले चुकी है। हम आपको याद दिला दे कि RRR को भी एडवांस बुकिंग से सिर्फ 5 करोड़ रूपए कमाने का मौका मिला था। ऐसी फिल्म का हीरो जो रिलीज़ से 4 दिन पहले 11 करोड़ कमा जाता है वो अगर 10 मिनट देर से आता है, और बस इतनी सी देर के लिए अगर वो पत्रकारों से हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगता है तो आप अंदाजा लगा सकते है कि मीडिया क्यों हैरान हुआ होगा।
क्युकी बॉलीवुड में जिस तरह का व्यवहार होता रहा है मीडिया से वो बात किसी से छिपी नहीं है कि किस तरह से उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। कई ऐसे मौके रहे है और ज्यादातर मौको पर बॉडीगार्ड हटाते है। कई बार उनकी मजबूरी भी होती है, कई बार पपराजी उनपर टूट पड़ते है। लेकिन ऐसा कोई उदहारण आपको नहीं मिलेगा जहाँ एक बड़ा नाम देरी से आने पर माफ़ी मांग रहा हो वो भी एक ऐसी फिल्म का हीरो जो अभी रिलीज़ भी नहीं हुई है और रिलीज़ से पहले ही 11 करोड़ कमा चुकी है।