March 30, 2023

तो बार होगी कटरीना विक्की की शादी, और फिर जंगल में होगा हनीमून

दोस्तों कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरे आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, लेकिन इस शादी के बारें में लोगो को कुछ ख़ास पता नहीं है। किस किस को बुलाया गया है और किसको नहीं, किस दिन शादी है यह तक लोगो को नहीं पता। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कटरीना और विक्की की शादी कब है। जैसा कि आप सब जानते है कि इस साल की सबसे बड़ी शादी जारी है। संगीत और मेहँदी के कार्यक्रम के बाद उनकी शादी की रस्मे है।

खबरों में बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ हिन्दू परम्पराओ से शादी करने जा रही है और इसके साथ-साथ वो वाइट वेडिंग यानी क्रिस्चियन परम्पराओ वाली शादी भी करने वाली है। कटरीना ने अपनी शादी के लिए 5 से 6 देसिग्नेर्स के कपड़े लिए है और ये किसी भी देसिग्नेर्स को नहीं पता कि कटरीना किस डिज़ाइनर का ड्रेस पहनने वाली है। पर ज्यादा चान्सेस है कि कटरीना अपनी शायद के लिए हरे कलर की ड्रेस पहनेंगी। अपनी वाइट शादी के लिए उन्होंने वाइट ड्रेस ही पेहेनना है।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का मंदब गिलास ग़ाज़ीबो होगा और विक्की कौशल 7 सफ़ेद घोड़ो के साथ अपनी एंट्री देने वाले है। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की इस शादी के राइट्स प्राइम वीडियो ने 80 करोड़ में लिए है। अगले साल प्राइम वीडियो पर ये शादी टेलीकास्ट करी जाएगी। आज से पहले इससे बड़ी ऑफर किसी भी एक्ट्रेस को नहीं दी गयी। इससे पहले भी बोहत सी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने शादी करी है।

इसलिए शादी को इनता ज्यादा छुपाया जा रहा है। कटरीना और विक्की के रिसेप्शन के बारें में भी यही खबरे सामने आ रही है, कि 100 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से ज्यादा इस शादी में आने वाले है। मगर किसी को भी इस शादी में पिक्स और वीडियो बनाने कि इजाज़त भी नहीं है। इतना ही नहीं बल्कि मोबाइल फ़ोन को भी अपने रूम्स में ही छोड़ने होंगे।

इसके बाद कटरीना कैफ और विक्की अपने हनीमून पर जाने वाले है जो एक वाइल्ड जंगल हनीमून होने वाला है। कटिरना और विक्की की शादी से लेकर उनका हनीमून भी काफी अलग और रहस्यमयी है। आपको कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बारें में ये बातें जानकर कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *