March 28, 2023

1 लाख की मेहँदी लगाएंगी कटरीना कैफ, शादी के लिए सबसे बुक किये 45 होटल

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है कि कटरीना हैफ़ और विक्की कौशल दोनों राजस्थान के एक शानदार महल में शादी करने वाले है। खबरों के मुताबिक उन्होंने राजस्थान के रन्धनभोर में 45 होटल बुक किये है शादी के लिए। विक्की और कटरीना की शादी की चर्चा काफी महीनो से चल रही है और इस दौरान कुछ सगाई की तस्वीरें भी वायरल हुई थी। अब खबरे यह आ रही है कि दोनों दिसंबर के महीने में ही शादी करने वाले है। दोनों को लेकर अब यह खबरे भी है कि कटरीना और विक्की माधोपुर के एक आलिशान रिसोर्ट में शादी करेंगे।

सुनने में आया है कि यह शादी काफी बड़ी होने वाली है और इस शादी में कई बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे। कटरीना और विक्की ने अपने मेहमानो के लिए 45 होटल्स बुक कर दिए है। रांधंबोर में इस समय कोई हॉल बुक करवाना भी मुमकिन नहीं है। होटल बुक करवाने पर कर्मचारियों कहना है कि 7 दिसंबर से यहाँ पर काफी ज्यादा स्टार्स आने वाले है। आप लोगो को बता दे कि कटरीना कैफ अपनी शादी में एक लाख रूपए की मेहँदी लगवाने वाली है।

खबरों के मुताबिक पाली जिले की सोजत मेहँदी को कटरीना के लिए ख़ास दिन पर भेजा जाएगा। यह सोजत मेहँदी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा ख़ास और महंगी भी है। कटरीना की शादी के लिए सोजत मेहँदी के कारीगर इसे तैयार करने में जुट गए है। यह मेहँदी पूरी तरह से प्राकर्तिक है और इसमें कोई केमिकल नहीं मिलाया गया है। इस मेहँदी के विक्रेता के मुताबिक कटरीना की शादी के लिए मेहँदी को तैयारी में करीब 50,000 से 1 लाख रूपए तक खर्च आ सकता है।

जिस किले में कटरीना कैफ की शादी होगी वह किला 700 साल से भी पुराना है। यह किला राजस्थान के एक शाही परिवार का है जिसके सामने एक बरवाड़ा का मंदिर है। कटरीना कैफ की शादी में वैसे तो कई बड़े सेलिब्रिटीज आए है लेकिन कटरीना कैफ ने अभी तक सलमान खान और उनके परिवार को नहीं बुआलया है।

इस बात की पुष्टि खुद सलमान की बहन अर्पिता खान ने करी है। कटरीना कैफ अपनी शादी के कपडे मनीष मल्होत्रा से डिज़ाइन करवा रही है और उनके मेकअप के लिए एक काफी प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट को बुक किया गया है। कटरीना की यह शादी बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादियों में से एक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *