कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान में विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए। हलाकि इस बिग फैट शादी में कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार शामिल नहीं हुआ। लेकिन कई बॉलीवुड के बड़े स्टार्स ने कटरीना और विक्की को शादी के तोहफे ज़रूर भिजवाए है। जी हां बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जिन स्टार्स ने विक्की और कटरीना को तोहफे भेजे है उनमे रणवीर कपूर और सलमान खान के नाम भी शामिल है। ये दोनों ही स्टार्स कटरीना कैफ के एक्स बॉयफ्रेंड रह चुके है। इसी के साथ शाहरुख़ खान ने भी अपनी दोस्त कटरीना कैफ को शादी का तोहफा भेजा है।

तो आइयें जानते है किन-किन स्टार्स ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ को शादी के तोहफे भेजे है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की माने तो सलमान खान ने विक्की और कटरीना को शादी के तोहफे के रूप में 3 करोड़ रूपए की रेंज रोवर कार दी है। इस गाड़ी में बैठ कर विक्की और कटरीना एक लम्बी राइड पर जा सकते है। वही बताया जा रहा है कि रणवीर कपूर ने अपने दोस्त विक्की कौशल की पत्नी कटरीना को शादी के तोहफे में एक डायमंड नेकलेस भेजा है जिसकी कीमत 2 करोड़ 70 लाख रूपए।
वही एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी दोस्त कटरीना कैफ को शादी के तोहफे के रूप में लाखो रुपये का परफूम भेजा है। इतना ही नहीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कटरीना को तोहफा दिया है। अनुष्का शर्मा कटरीना कैफ की पड़ोसन भी है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये कटरीना को शादी की बधाई भी दी थी। बताया जा रहा है कि अनुष्का ने लाखों रूपए का तोहफा ख़रीदा है जिसे वो रिसेप्शन के मौके पर विक्की और कटरीना को देंगी।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने अपनी दोस्त कटरीना के शादी के मौके पर एक महंगी पेंटिंग भेजी है जिसकी कीमत लघबघ डेढ़ लाख रूपए है। कटरीना और विक्की के शादी के तोहफे के रूप में ऋतिक रोशन ने भी तोहफा दिया है। उन्होंने bmw g310r बाइक तोहफे में दी है जिसमे विक्की कटरीना को बिठा कर एक लम्बी राइड कर सकते है।
वही एक्ट्रेस तापसी पनु ने कटरीना को शादी के मौके पर प्लैटिनम का एक कंगन भेजा है, इस कंगन की कीमत डेढ़ लाख रूपए है। विक्की ने भी कटरीना को तोहफे में एक 1 करोड़ 30 लाख रूपए की हिरे की अंगूठी दी है और इस अंगूठी ने कटरीना कैफ की खूबसूरती पर चर्र-चाँद लगा दिए है। सिर्फ विक्की ने ही नहीं बल्कि कटरीना कैफ ने भी अपने पति विक्की कौशल को शादी का तोहफा दिया है।
कटरीना ने अपने पति को 15 करोड़ रूपए का आलिशान घर दिया है जो मुंबई के बोहत पोर्श इलाके में है और शादी के बाद दोनों वही पर रहेंगे। वाकई में स्टार्स ने कटरीना और विक्की को इतने आलिशान और महंगे तोहफे भिजवाए है और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर ज़रूर कीजियेगा।