आज के इस पोस्ट में आपको कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पर विक्की के घरवालों के रिएक्शन के बारें में बताएँगे। जैसा कि आप सब जानते है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने काफी साल रिलेशनशिप में रहने के बाद आख़िरकार शादी करने का फैसला ले लिया है। अब दोनों की प्री-वेडिंग की रस्मे भी शुरू हो चुकी है। मगर विक्की के परिवार के बारें में अब बोहोत ही चौकाने वाली खबर सामने आने लगी है। कुछ दिन पहले खबरों में बताया गया था कि विक्की के परिवार का एक व्यक्ति अभी तक शादी को लेकर नाराज़ है और वे शादी में आएंगे भी नहीं।

अब खबरों में बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की कौशल की शादी पर विक्की के परिवार वाले अब ज्यादा खुश नहीं है। विक्की कौशल के परिवार का एक व्यक्ति अभी तक इस शादी के खिलाफ है और वो नहीं चाहते कि दोनों की शादी हो। विक्की के परिवारवाले तोड़े पुरानी सोच के है और उनके हिसाब से पत्नी को पति से ज्यादा नहीं कमाना चाहिए। विक्की के परिवारवाले चाहते है कि या तो कटरीना कैफ विक्की से शादी के बाद बॉलीवुड बिलकुल छोड़ दे या तो फिर वो सिर्फ विक्की के साथ ही फिल्मो में काम करे।
जबकि कटरीना काफी अपने करियर की उचाईयों पर है और वे ऐसा बिलकुल नहीं चाहती है, और न ही वो बॉलीवुड को बिलकुल छोड़ना चाहती है। है ये बात तो सच है कि कटरीना कैफ विक्की कौशल से काफी ज्यादा कमाती है मगर उन दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है। कटरीना किसी फैसले के कारण विक्की के घरवाले कटरीना से कुछ ज्यादा खुश नहीं है। और ये शादी सिर्फ विक्की के ही फैसले पर हो रही है।
विक्की कौशल के पिता पहले से ही कटरीना और विक्की के रिश्ते से खुश नहीं थे, क्युकी उन्हें यही लगता है कि सलमान खान उनके बेटे के करियर को नुक्सान पंहुचा सकते है, इसीलिए वह अभी शादी के खिलाफ है। इसीलिए कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने रहने के लिए अलग अपार्टमेंट ले लिया है जहा वो शादी के बाद रहने वाले है। जैसा कि आप सब जानते है कि कटरीना कैफ पहले सलमान खान के काफी करीब थी और वह सलमान के बारें में काफी कुछ जानती है।
विक्की के साथ रिलेशन में आने के बाद कटरीना ने सलमान के बारें में विक्की को ज़रूर बता दिया होगा। विक्की ने कटरीना से शादी करने का फैसला काफी सोच-समझ कर लिया है। विक्की और उनके परिवारवाले ये नहीं चाहते कि कोई भी विक्की और कटरीना की शादी के बीच में रूकावट खड़ी करे। इसीलिए शादी के दिनों में सवाई माधोपुर में कोई भी ड्रोन की उड़ान भरने पर सख्त पाबंधी है। अगर कोई भी ड्रोन उड़ाता पाया गया तो उसे तुरंत गिराने का आदेश है। ये शादी बॉलीवुड की बड़ी VIP वेड्डिंग्स में से एक होगी।