कटरीना कैफ आयी हिज़ाब के सपोर्ट में हिज़ाब अभी देश में एक बड़ी कंट्रोवीरस्य बना हुआ है कर्नाटक में हिज़्ज़ाब को लेकर ये मामला कोट तक पहुंच गया इसी बीच अब कटरीना की अब हिज़ाब में तस्वीरें आयी है और कहा जा रहा है की कटरीना हिज़ाब को सपोर्ट कर रही है सोशल मीडिया पर हिज़ाब में कटरीना कैफ की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है हम सब जानते है की कटरीना ने विक्की कौशल से शादी तो की लेकिन उससे पहले कटरीना के पिता की अगर बात करें तो वो कश्मीरी मुसलमान थे कटरीना की माँ कैथलिक थी तो कटरीना कैफ की परवरिश दोनों ही धर्मो में हुई।

कटरीना ने जहाँ अपनी माँ के धर्म को अपनाया वही इंडस्ट्री में शुरवात करने के लिए उन्होंने अपने पिता का सर नाम कैफ लगाया ईसिस बीच कटरीना कैफ दोनों ही धर्मो को सपोर्ट करती नज़र आयी है साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें बुरखे तब तब पहनने पड़े जब जब उन्हें बहार जाना होता था कटरीना कैफ आस्था बहुत तभी हर फिल्म के रिलीज़ के पहले वो हमेशा दर्जा शरीफ पर कटरीना प्राथना करने जाया करती थी तब तब कटरीना ने हमेशा बुरखा पहना है कई फिल्मो में भी कटरीना ने बुरखा पहना है और अब ये सभी तस्वीरे कटरीना की वायरल हो रही है। हलाकि कटरीना के अकाउंट से अभी तक कोई बुरखें में तस्वीर सामने नहीं आयी है।
रमजान का समय है और इसीलिए ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है इन तस्वीरों को कटरीना के फैंस ने शेयर किया है और ये बताने के लिए की कटरीना बुरखे में नज़र आ रही है और ये दिखने के लिए की कटरीना हिज़ाब को सपोर्ट कर रही है हलाकि खुद से कभी कटरीना ने हिज़ाब को लेकर कभी कोई बात नहीं कही है और उनकी शादी भी हिन्दू रीती रिवाज़ से हुई है ऐसे में कटरीना की ये तस्वीरें हिज़ाब और पोलिटिकल मुद्दों के लिए इस्तेमाल की जा रही है। बता दे की इस समय कटरीना के कोई भी हिज़ाब में तस्वीरें ना तो डाली है और ना पहना है लेकिन पहले की ये तीसवीरे अब इस्तेमाल की जा रही है और ये तस्वीरें तक की है जब कटरीना प्रे करने या कभी बहार घूमने जया करती थी तब वे बुरखा पहना करती थी। आपको ये जानकारी जानकर कैका लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये।