कार्तिक आर्यन के बारे में एक बड़ी खबर आयी है, की उन्हें आखिर एक फिल्म मिल गयी है। पिछले दिनों खबरे थी की उन्हें बहुत साड़ी फिल्मो को छोड़ना पड़ा या कह सकते है उन्हें निकाल दिया गया। लेकिन अब उन्हें एक फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है जिसमे वोह कीर्ति सेनन के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।

इस फिल्म की प्रोडूसर होंगी एकता कपूर और रोहित धवन इस फिल्म के निर्देशक होंगे। सुनने में आया है कि इस फिल्म में मनीषा कुरला और परेश रावल भी हो सकते है। कीर्ति सेनन के साथ यह फिल्म एक बड़े फ्लोर पर जाएगी। कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से काफी दुखी चल रहे थे क्युकी उनके हाथ से एक के बाद एक फिल्मे जाती जा रही थी।
पहले रेड चिल्लिएस कि फिल्म गयी फिर कारन जोहर की, फिर आनंद आलराय की फिल्म छोड़नी पड़ी और फिर उसके बाद कुछ समय तक लोगो ने सवाल भी उठाये उनपर। कुछ लोगो का मन्ना है की बॉलीवुड में सिर्फ कारन जोहर और खांस का सिक्का चलता है और वो ही यह तय करते है की कौन बॉलीवुड में काम करेगा।
कार्तिक आर्यन के फंस ने कार्तिक को पूछना शुरू कर दिया था की क्या वोह एक्टिंग छोड़ रहे है क्युकी कुछ समय पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो सेक्शन में एक्टिंग की जगह BTECH कर दिया था। हलाकि इस बाद में कोई सच्चाई नहीं की कार्तिक अब एक्टिंग छोड़ेंगे क्युकी उन्हें अब एक फिल्म मिल चुकी है। यह एक तेलुगु हिट फिल्म का रीमेक है, और इसकी कहानी में काफी सारे बदलाव किये जा रहे है। इस फिल्म का नाम शेह्ज़ादा रखा जा सकता है।
तो अब उनलोगो की चिंता अब ख़त्म हो चुकी है जिन्हे लगता था की कार्तिक अब बॉलीवुड में नहीं दिखेंगे। कार्तिक की इतनी साड़ी फिल्मो के छूट जाने से आपको कार्तिक की अगली फिल्म में एक अलग ही लेवल की एक्टिंग दिखेंगी जिसमे वोह अपनी जान लगा देंगे, और अपने फंस को निराश नहीं करेंगे।