April 1, 2023

आखिरकार कार्तिक आर्यन को मिल गया एक बड़ी फिल्म में काम करने का मौका – अक्षय कुमार की तरह करी हरकत

आज कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। कार्तिक ने अपनी नयी आने वाली फिल्म सत्यनारायण की कथा का धमाकेदार ऐलान किया है। कार्तिक आर्यन ने यह बात अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए बताई है जिसमे उन्होंने फिल्म की एक तस्वीर भी डाली है। कार्तिक ने लिखा है, एक कहा जो मेरे दिल के करीब है सत्यनाराणकीकथा एक खास फिल्म कुछ खास खास लोगो के साथ।

उन्होंने इसमें वरदा नाडियावाला, किशोर अरोरा और समीर विद्वान को टैग भी किया है। हलाकि जिस अंदाज़ ने कार्तिक ने अपनी फिल्म का ऐलान किया है उसके बाद फैंस के बिच चर्चा है कि क्या कार्तिक ने अक्षय कुमार को मुहतोड़ जवाब दिया है ? क्या अपने इस ऐलान से कार्तिक आर्यन ने अक्षय को परोक्ष रूप से बता दिया है कि उनकी दोस्ताना 2 पर भारी पड़ेगी सत्यनारायण कि कथा।

अब आप लोग दोस्ताना 2 और कार्तिक आर्यन वाली घटना तो जानते ही है। और अब यह कन्फर्म हो चूका है कि दोस्ताना 2 में अक्षय कुमार कार्तिक आर्यन को हटा कर किसी और को रख रहे है। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने अपनी फील सत्यनारायण कि कथा का ऐलान करके यह साबित करदिया है कि लाख लोग उन्हें गिराने कि कोशिश करे, मगर वोह अपनी मेहनत से आगे बढ़ते रहेंगे। हलाकि गौर करने वाली बात यह भी है कि कार्तिक ने जिस अंदाज़ में अपनी फिल्म का ऐलान किया है, वो बिलकुल अक्षय कुमार से प्रेरित है।

अभी तक अक्षय कुमार ही थे जो कभी भी नयी फिल्म का धमाकेदार ऐलान करदेते थे और अपनी फैंस को चौका देते थे। और सबसे ख़ास बात तो यह कि कार्तिक कि फिल्म सत्यनारायण कि कथा को साजिद नदिआवला निर्माण कर रहे है, जो अक्षय कुमार के बहुत अच्छे दोस्त है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि कार्तिक ने अक्षय के नहले पर दहला फेका है। वैसे तो अक्षय और कार्तिक आर्यन कि आपस में कोई दुश्मनी नहीं है।

दरअसल फैंस अक्सर दो फ़िल्मी सितारों के बीच ऐसी प्रतियोगिता लगते ही रहते है। मगर जबसे कार्तिक को कई बड़े परदे की फिल्मो से एक के बाद एक निकला जा रहा है, उसके साजिद नाडियावाला जैसे बड़े परदे के साथ जुड़कर कार्तिक ने अपने दुश्मनो को मुँह तोड़ जवाब दिया है। अगर बात करे इस फिल्म की तो यह एक महाकाव्य प्रेम कथा है। हलाकि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कौन सी अभिनेत्री नज़र आएंगी यह आने वाले समय में पता चल ही जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *