हेलो दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि Kareena Kapoor Khan एक फिल्म में सीता का किरदार निभा सकती है, और इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए भी मांगे है। जबसे यह खबर आयी है तबसे करीना कपूर खान सबके निशाने पर आगयी है। बोहोत से लोग करीना के बारे में तरह तरह के ट्वीट कर रहे है, और इससे #boycottkareenakhan एक hashtag बनाया गया ट्विटर पर जो ट्रेंड कर रहा है।

उसमे कुछ लोगों ने तो यह तक कमेंट करा है कि तैमूर कि माँ को हम सीता बनते नहीं देखना चाहते, और कुछ लोग उनके मेहताने को लेकर कमेंट कर रहे है। ट्विटर पर हो रहे इस हल्ले को देख कर ये लगता है कि अगर करीना कपूर खान सीता बनी तो बहुत बड़ा बवाल हो जायेगा।

कुछ लोग उन्हें बुरा भला कह रहे है, और कुछ लोग Saif Ali Khan कि हुई कॉन्ट्रवर्सी (Tandav के समय ) उसको लेकर बवाल कर रहे है। फिल्म इंडस्ट्री एक इमेज का व्यापार है, यहाँ आपको वैसे ही किरदार दिए जाते है जैसी आपकी इमेज होती है, या हम कह सकते है कि , जैसी आपकी इमेज होती है आप उसी तरीके के दर्शक को आकर्षित करते है।

अब ऐसे में एक फिल्म जिसका नाम तक अभी बताया नहीं गया है उसकी बस एक बात पता चली है कि करीना को सीता का किरदार दिया जायेगा, और उसको लेकर इतना बवाल हो रहा है, तो जब सचमे जब ये पिचर आएगी तो कितना बवाल होगा। अंत में होता वही है, जो जनता जनार्धन को पसंद होता है वोही हिट होता है।

आप चाहे लाख बाते बना ले मगर बॉलीवुड को बनाने वाली जनता ही है। अगर बॉलीवुड चला इस देश में तो उसकी जिम्मेदार जनता ही होगी। आज चाहे कुछ भी कह रहे हो लेकिन जो १०० करोड़ २०० करोड़ कि फिल्म जो चली है, उसको देखने के लिए कोई बहार से लोग नहीं आये थे, वो यही अपने देश कि जनता थी।

यह अच्छी बात है कि हमारे देश कि जनता अब जागरूक हो रही है, और अपनी बात आगे आकर कह रही है, क्युकी यह मूवीज उनके लिए ही बनायीं जाती है और उसके बाद जनता से ही पैसा वसूला जाता ह। तो जनता का यह हक़ बनता है कि वो अपनी बात को रखे और जैसा बॉलीवुड चाहते है वैसा उसे बनाने में अपना योगदान दे।