April 1, 2023
kareena boycott twitter

Kareena Kapoor Khan को किया गया boycott ! twitter पर हुआ Trend

हेलो दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कुछ दिनों पहले खबर आयी थी कि Kareena Kapoor Khan एक फिल्म में सीता का किरदार निभा सकती है, और इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपए भी मांगे है। जबसे यह खबर आयी है तबसे करीना कपूर खान सबके निशाने पर आगयी है। बोहोत से लोग करीना के बारे में तरह तरह के ट्वीट कर रहे है, और इससे #boycottkareenakhan एक hashtag बनाया गया ट्विटर पर जो ट्रेंड कर रहा है।

Kareena khan as seeta
Kareena khan as seeta

उसमे कुछ लोगों ने तो यह तक कमेंट करा है कि तैमूर कि माँ को हम सीता बनते नहीं देखना चाहते, और कुछ लोग उनके मेहताने को लेकर कमेंट कर रहे है। ट्विटर पर हो रहे इस हल्ले को देख कर ये लगता है कि अगर करीना कपूर खान सीता बनी तो बहुत बड़ा बवाल हो जायेगा।

kareena kapoor khan twitter boycott
kareena kapoor khan twitter boycott

कुछ लोग उन्हें बुरा भला कह रहे है, और कुछ लोग Saif Ali Khan कि हुई कॉन्ट्रवर्सी (Tandav के समय ) उसको लेकर बवाल कर रहे है। फिल्म इंडस्ट्री एक इमेज का व्यापार है, यहाँ आपको वैसे ही किरदार दिए जाते है जैसी आपकी इमेज होती है, या हम कह सकते है कि , जैसी आपकी इमेज होती है आप उसी तरीके के दर्शक को आकर्षित करते है।

kareena kapoor boycott
kareena kapoor boycott

अब ऐसे में एक फिल्म जिसका नाम तक अभी बताया नहीं गया है उसकी बस एक बात पता चली है कि करीना को सीता का किरदार दिया जायेगा, और उसको लेकर इतना बवाल हो रहा है, तो जब सचमे जब ये पिचर आएगी तो कितना बवाल होगा। अंत में होता वही है, जो जनता जनार्धन को पसंद होता है वोही हिट होता है।

kareena kapoor
kareena kapoor

आप चाहे लाख बाते बना ले मगर बॉलीवुड को बनाने वाली जनता ही है। अगर बॉलीवुड चला इस देश में तो उसकी जिम्मेदार जनता ही होगी। आज चाहे कुछ भी कह रहे हो लेकिन जो १०० करोड़ २०० करोड़ कि फिल्म जो चली है, उसको देखने के लिए कोई बहार से लोग नहीं आये थे, वो यही अपने देश कि जनता थी।

kareena as seeta mata
kareena as seeta mata

यह अच्छी बात है कि हमारे देश कि जनता अब जागरूक हो रही है, और अपनी बात आगे आकर कह रही है, क्युकी यह मूवीज उनके लिए ही बनायीं जाती है और उसके बाद जनता से ही पैसा वसूला जाता ह। तो जनता का यह हक़ बनता है कि वो अपनी बात को रखे और जैसा बॉलीवुड चाहते है वैसा उसे बनाने में अपना योगदान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *