सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे करीना कपूर खान एक बच्चे को किस करती दिख रही है। लोगो के द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर करीना खान और सैफ अली खान के दूसरे बेटे जय अली खान की है। इस तस्वीर में जय की कुछ झलक देखने को तो मिली है लेकिन यह तस्वीर भी पूरी तरह साफ़ नहीं है।

यह तस्वीर करीना कपूर खान के फैन क्लब्स द्वारा शेयर करी गयी है लेकिन करीना ने इस बात की अब तक पुष्टि नहीं करी है कि इस तस्वीर में उनका बीटा जय अली खान ही है। हलाकि कहा तो यह ही जा रहा है कि यह फोटो करीना और सैफ के दूसरे बेटे जय की ही है। चर्चा यह भी है की जिनकी गलती से करीना के यह बेटे की तस्वीर लीक हुई है वो है करीना की बुक प्रेगनेंसी बाइबिल के पब्लिशर्स फ्लाई बुक लिमिटेड।
दरअसल जाने माने बॉलीवुड फोटो जर्नलिस्ट वायरल भायनी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से करीना की यही तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह तस्वीर करीना कपूर खान और उनके बेटे जेह प्रेग्नन्सी के ऊपर लिखी किताब का ही हिस्सा है। यह पब्लिशर्स द्वारा डाली गयी थी लेकिन फिर बाद में डिलीट करदी गयी, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुकी थी। उस तस्वीर पर लोगो ने यह भी लिखा की अब आप इसे और वायरल करने में लगे है।
एक ने लिखा की अगर यह पहले से ही वायरल हो चुकी है तो आप इसे एक कंटेंट की तरह क्यों इस्तेमाल कर रहे हो, क्या इसे और वायरल करना चाहते हो। कुछ लोगो को तो यह उनकी किताब का प्रमोशन लगता है। हालांकि करीना के फैन पेज पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिनपर दावा किया जा रहा है कि इस किताब में जो तस्वीरें है वो करीना के छोटे बेटे जेह की ही है। जेह की तस्वीरें करीना ने इस किताब में जोड़ी है।
और आपको बतादे की करीना ने अभी तक छोटे नवाब की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करी है। करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को इसी साल 21 फ़ेरबरी को जनम दिया था लेकिन लम्बे समय तक बेटे के नाम पर सस्पेंस बनाये रखा था। पिछले कुछ दिनों में खबरे उडी की करीना के छोटे बेटे का नाम जेह है। बाद में करीना के पिता और एक्टर रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि करी की उनके नाती का नाम जेह अली खान ही है। आपको बतादे की जेह लेटिन मूवी का नाम है जिसका मतलब नीला पंछी होता है जिसके सर पर कलगी होती है।