बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिनकी करीना कपूर खान से कैट फाइट हो रक्खी है। लेकिन करीना तो स्टार की पत्नी से भी उलझ चुकी है और उन्ही में से एक है तानिया देओल। दरअसल करीना कपूर और बॉबी देओल ने एक साथ साल 2001 में एकसाथ फिल्म अजनबी में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर ही बॉबी की वाइफ तान्या से करीना का झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद फिर कभी बॉबी और करीना ने फिर एक साथ कभी काम नहीं किया। करीना और बॉबी की वाइफ तानिया के बिच यह झगड़ा हुआ क्यों था, इस पोस्ट में हम आपको बता देंगे। दरअसल करीना ने फ़िल्म्फरे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को एक्सेप्ट किया था कि शूटिंग के दौरान बॉबी से तो नहीं लेकिन तानिया से उनकी बहस हुई थी।

करीना के साथ अक्षय कुमार और बिपासा बासु भी थी। इस फिल्म में कास्ट्यूम डिज़ाईनिंग तानिया देओल देख रही थी। तानिया बिपासा बासु के ड्रेस के लिए सेट पर मौजूद रहती थी और इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि करीना के साथ उनका झगड़ा हो गया था। करीना के साथ उनकी माँ बबिता भी मौजूद रहती थी। तानिया का आरोप था कि बबिता हमेशा बॉबी को टारगेट करते रहती थी, बॉबी तो उन्हें नज़रअंदाज़ करते रहे, लेकिन तानिया बर्दाश नहीं कर सकी।
बबिता के पास जाकर तानिया ने बबिता को काफी कुछ कह दिया था। इसे देखकर करीना बेहद नाराज़ हो गयी थी और इसके बाद दोनों के बीच बेहेस होने लगी थी। फिल्म फेयर को दिए इंटरव्यू में करीना को कहा था असल में उन्हें समस्या बॉबी की पत्नी तानिया से थी, क्युकी वह उनकी माँ से अच्छे तरीके से बात नहीं कर रही थी, जो की मुझे पसंद नहीं आया था।
करीना ने यह कहा था हालांकि यह सच है कि बॉबी के साथ उन्होंने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन इस सम्बन्ध को सुधारा जा सकता था। शूटिंग के दौरान कई बार स्टार्स में अनबन हो जाती है, लेकिन इससे दोस्ती में फर्क नहीं पड़ता है। ज़ाहिर है फिल्म अजनबी के बाद करीना ने बॉबी के साथ फिर कभी काम नहीं किया।
फिल्म अजनबी में इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने बेहद पसंद भी किया था। बॉबी देओल ने दोस्ताना, प्लेयर्स, हॉउसफुल 4 , बादल और बिच्छू जैसी कई हिट फिल्मे दी है, वही दूसरी तरह करीना कपूर ने भी टशन, कभी ख़ुशी कभी गम, गुड न्यूज़, उड़ता पंजाब, की एंड का, तालाश जैसी फिल्मो में काम किया है।