April 1, 2023

घरवालो के खिलाफ जाकर करीना ने की थी सैफ अली खान से शादी आज पड़ रहा है पछताना।

करीना कपूर ने इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल किया है कि आज उन्हे पूरी दुनिया जानती है ।करीना ने अपने अभिनय के साथ साथ अपनी खूबसूरती और अदाओं से दर्शको को अपना फैन बनाया है ।हर माता पिता की तरह करीना के माता पिता का भी ये सपना था कि वे अपनी सारी इच्छाएं करीना की शादी में पूरी करेंगे लेकिन करीना ने उनसे ये हक भी छीन लिया ।दरअसल करीना के परिवार वाले सैफ अली खान और करीना की शादी के खिलाफ थे ।लेकिन उस समय करीना ने परिवार वालो की बात नही मानी और सैफ से शादी करली लेकिन आज उन्हे अपने परिवार वालो की बात याद आती है और वो सैफ से शादी कर के पछता रही है । जिस वजह से हर तरफ इन्ही के चर्चे है ।आखिर करीना के परिवार वाले क्यों नहीं करना चाहते थे सैफ से करीना की शादी और ऐसा क्या हुआ जो करीना को पछताना पड़ रहा है ।

करीना को शादी का पछतावा।

करीना कपूर के परिवार वाले नही चाहते थे सैफ को अपना दामाद बनाना, ये थी वजह वजह, सैफ अली खान ने बॉलीवुड को काफी सारी हिट सैफ अली खान का एक्टिग की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है जिसके चलते आज के समय में इन्हें भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है सेफ ने कई हिट फिल्में दी है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाया है। सैफ अली खान इस समय मीडिया में अपने ससुराल वालों की वजह से या बोल सकते है कि अपनी पत्नी करीना के परिवार वालो की वजह से सुर्ख़ियो में बने हुए है जिसके चलते मीडिया में इस समय हर जगह इन्ही की बाते हो रही है।

सैफ की पत्नी करीना कपूर के परिवार वाले नही चाहते थे कि उनकी बेटी करीना की शादी सैफ अली खान से हो ।

ऐसा इसलिए क्योंकि सैफ अली खान की पहले ही एक बार शादी हो चुकी थी और उनके दो बड़े-बड़े बच्चे भी थे। इसी वजह से करीना के माता-पिता नही चाहते थे कि उनकी बेटी किसी की दूसरी पत्नी बने और कोई भी माता-पिता अपनी बेटी की ऐसे आदमी से शादी नही करना चाहेगा। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि करीना कपूर को अब खुद को पछतावा हो रहा है और वह खुद भी परेशान है।आगे आपको आर्टिकल में बताते है कि करीना को क्यों शादी करने का पछतावा हो रहा है।

सैफ अली खान से शादी के करने के बाद अब है करीना परेशान, हो रहा है पछतावा, सैफ अली खान का एक्टिग की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है जिसके चलते आज के समय में इन्हें भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे जाना जाता है। सैफ अली खान इस समय मीडिया में अपनी पत्नी करीना के एक बयान की वजह से सुर्ख़ियो में बनी हुई है जिसके बाद बोला जा रहा है कि सैफ अली खान से शादी करने के बाद अब करीना कपूर पछता रही है.करीना कपूर ने कहा कि कुछ ही सालो में एक साथ दो बच्चो को जन्म देने के बाद वह अब बिल्कुल भी फिट नही है और दुबारा फिट होने में उन्हें काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ रही है और काफी परेशानियों का भी समाना कर पड़ रहा है। इतना ही नही बल्कि करीना को तो अब फिल्मे भी नही मिल रही है जिसके चलते बोला जा रहा है कि उन्हें शादी करने के पछतावा हो रहा है क्योंकि उनका फिल्मी कैरिएर समाप्त होने की कदार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *