कपिल शर्मा और सलमान खान का शर्म से निचे झुक चूका है और खुद जनता ने और कई सारे स्टेट्स ने इनका मुँह शर्मिंदा किया है इसके पीछे कारण ये है की कपिल शर्मा जो इतना बड़ा शो चलते है जो सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत चलाते है उन्होंने अपने शो पर दा कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया खुद फिल्म के डायरेक्टर ने ये बात सोशल मीडिया के जरिये बताई इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद KRK जोकि फिल्म के क्रिटिक है उन्होंने दावा किया कपिल शर्मा अपने शो में किसी भी फिल्म को प्रमोट करने के 25 लाख रुपये लेते है सभी प्रोडूसर जो भी होते है वो चेंनेल को 25 लाख देते है तब जा कर कपिल के शो पर आ पाते है।

लेकिन जब कोई फिल्म या कोई प्रोजेक्ट ऐसे मुद्दे पर बना होता है जिसे लोगो को देखना चाहिए जानना चाहिए तो उन चीज़ो को फ्री में भी प्रमोट किया जाता है क्योकि वो पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि जागरूकता फ़ैलाने के लिए होते है यही कारण है दा कश्मीर फाइल जिसे कपिल शर्मा पैसा लेकर अपने शो पर प्रमोट करना चाहते थे बल्कि इस फिल्म को कई सारे स्टेट्स ने टैक्स फ्री किया है सबसे पहले हरियाणा और मध्यप्रदेश ने किया था फिर गुजरात ने भी टैक्स फ्री किया और चाहे बॉलीवुड से या चाहे सलमान से या कपिल शर्मा से इस फिल्म को सपोर्ट नहीं मिला लेकिन महाराष्ट्र के CM ने इस फिल्म को सपोर्ट किया है।
बता दे की इस फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है जो अपने आप में काफी बड़ी बात है अब कह सकते है जब सरकार ही इस फिल्म पर टैक्स नहीं ले रही है सरकार चाह रही है की जाकर इस फिल्म को देखिये तो फिर कपिल शर्मा और सलमान खान ने इस फिल्म को प्रमोट नहीं किया या प्रमोट करने के पैसा माँगा तो वाकई में इससे बड़ी शर्म की बात और कोई नहीं हो सकती है। इसी वजह से आज कपिल शर्मा को इतना ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है और कपिल शर्मा के फैन अब सोशल मीडिया पर कपिल से सवाल पूछ रहे है की आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया क्या वजह रही क्या पैसा ही सब कुछ हो गया है कपिल शर्मा से उनके फैंस अब काफी ज्यादा नाराज़ है और इस समय कपिल को काफी ट्रोल भी कर रहे है।