May 28, 2023

कपिल शर्मा को देगा टक्कर फराह खान का ज़ी कॉमेडी फैक्ट्री शो, कबसे शुरू होगा..

कपिल शर्मा और उनकी टीम तैयार है फिरसे टीवी पर आग लगाने के लिए। कपिल शर्मा का गैंग तैयार है फिरसे लोगो को हसाने के लिए। लेकिन कपिल का शो अभी टीवी पर आया भी नहीं कि उससे पहले की उनके शो का नया प्रतिद्वंद्वी सामने आगया है, यानी एक नया कॉमेडी शो जिसका नाम है दा कॉमेडी फैक्ट्री।

दरअसल जानी मानी कोरिओग्राफर और आम फिल्म मेकर फराह खान एक अनोखा कॉमेडी शो लेकर आ रही है। फराह के इस शो में कई कॉमेडियंस नज़र आने वाले है । खबर के मुताबिक देश के टॉप कॉमेडियंस जैसे अली असगर सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर, दिव्यांश द्विवेदी, अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश, सिंगर और आकर आदित्य नारायणं और डांसर पुनीत जे पाठक इस शो का हिस्सा है।

जैसा की आप जानते है ज़ी टीवी लगातार अपनी ऑडियंस का मनोरंजन कर रहा है। और वही वह एक नया शो भी लेकर आने वाला है जिसका नाम होगा कॉमेडी फैक्ट्री। ज़ी टीवी ऑप्टिमेस्टिव एंटरटेनमेंट के साथ ज़ी कॉमेडी फैक्ट्री लेकर आ रहा है। ये एक ऐसा शो है जो हर भारतीय परिवार के लिए कुछ खुशनुमा पल लेकर आएगा, जहा भारत के टॉप कॉमेडियंस उन्हें हँसा हसकर उनका हर गम छु करदेंगे।

आपको बतादे की फराह खान के इस शो का प्रेमियर 31 जुलाई को होने जा रहा है जिसका टेलीकास्ट हर शनिवार और रविवार ज़ी टीवी पर होगा। इसमें विसुअल कॉमेडी से लेकर स्टैंड उप कॉमेडी तक और फनी स्किट्स से लेकर पेरोडीज़ और स्कोपस तक कॉमेडी का पूरा जहान होगा जिसमे कॉमेडियंस के सामने और कोई नहीं बल्कि हाज़िर जवाबी बेहद मज़ाकिया कोरिओग्राफर फराह खान लाफिंग बुद्धा के रूप में होंगी जिन्हे यह कॉमेडियंस खूब हसाएंगे।

वैसे आपको बतादे की अपने कॉमेडी एक्ट में पहली बार ऐसी चुनोतिया होंगी जो इसे पहले कभी नहीं देखि गयी। जैसे ढलान पर कॉमेडी एक्ट, 90 डिग्री पर लगाया गया सेट और मिनिएचर सेटअप, जो न सिर्फ कॉमेडी का लेवल बढ़ाएगा बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा की हर कॉमेडियन अपने हर एक्ट में कुछ नया कोशिश करे।

ज़ाहिर है जब कपिल का शो टीवी पर आएगा तो इसका मुकाबला इस शो से तो ज़रूर होगा। हलाकि खास बात यह है की कॉमेडी के पुराने साथी अली असगर, सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले भी है। ऐसे में एक तरीके से देखा जाये तो कपिल का अपने पुराने साथियो के साथ मुकाबला होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *