March 26, 2023

क्या आपको पता है कपिल शर्मा ने भी करी थी ग़दर फिल्म में एक्टिंग सनी देओल के साथ

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मो में से एक थी। भारत और पाकिस्तान के बटवारे पर आधारित यह एक ऐसी फिल्म थी जो लोगो को आज तक याद है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस फिल्म में कमेडियन कपिल शर्मा ने भी काम किया था। जी हां दोस्तों यह बात सच है, जब कपिल शर्मा शो में सनी देओल आये थे तो उन्होंने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था।

कपिल ने बताया कि वह सनी और अमीषा की फिल्म ग़दर की शूटिंग के समय मौजूद थे और उन्होंने भी वह काम किया था और साथ ही एक्शन डायरेक्टर की डांट भी खायी थी। कपिल कहते है की सनी पाजी को मैंने बताया था कि ग़दर फिल्म में मैं भी हूँ। यह सुनते ही अर्चना पुराण सिंह पूंछती है – है, क्या ? इस पर कपिल शर्मा कहते है कि पर ढूंढ़ना पड़ेगा कि कहा हूँ। पुराण किस्सा शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि ग़दर कि शूटिंग अमृतसर में हो रही थी, पापा पुलिस में थे थो उनकी ड्यूटी लगी हुई थी।

तो उन्हने पूछा कि सनी देओल की फिल्म की शूटिंग चल रही है तूने जाना है ? मैंने कहा हाँ। अमृतसर के लोगो ने वह अफवाह फैलादी कि आप आइये और फिल्म कि शूटिंग का हिस्सा बनिए फिर सनी देओल से मिलने का मौका मिलेगा। हमे बाद में पता चला कि सनी पाजी तो उस दिन सेट पर आये ही नहीं थे। वो सीन कोई और शूट हो रहा था। सीन अमरीश पूरी साहब और अमीषा पटेल का था। मेरे साथ मेरा एक दोस्त भी था। हम दोनों ही सेहत में थे बड़े बड़े पतीले हमारे साथ थे।

उन्होंने हमसे कहा कि जैसे ही ट्रैन चलेगी तो आपको वैसे ही दौड़ना है, ट्रैन पर चढ़ना है। अमीषा पटेल दो बार चढ़ नहीं पायी। तो सब वह बात करते कि अरे यार अमीषा पटेल तो चढ़ी नहीं पा रही ट्रैन में। बाद में हमे पता चला कि वो सीन ही ऐसा था कि अमीषा पटेल को चढ़ना ही नहीं था ट्रैन पर। अब में चढ़ गया ट्रैन के ऊपर दो तीन बार। फिर मुझे एक आईडिया आया कि यह भीड़ में मेरा सीन तो नहीं आएगा, तो वह एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा जिप्सी में खड़े थे।

उन्होंने कहा एक्शन तो साड़ी भीड़ उस तरफ दौड़ी। मैंने देखा इधर खाली एरिया है तो में इधर दौड़ पड़ा। उस वक़्त टेक्निकल कुछ नहीं पता था तो उन्होंने मुझे पकड़ लिया और बोला ” ओये” फिर उन्होए मुझे स्वीट सी गाली दी, इधर किधर भाग रहा है। तो मैंने कहा आपने एक्शन बोला, वो बोले भाग इधर से।

फिर मई वापस हीड में भागा। ये सुनते ही सनी देओल हैरानी भरे अंदाज़ में कपिल को देखने लगे। कपिल आगे बोले बाद में जब फिल्म आयी तो में अपने दोस्तों को लेकर गया पर मेरा सीन काट गया था पाजी। पर इतने में अर्चना कहती है ” पर कपिल तेरी जर्नी कमाल कि है तू एक सीन देखने गया था और आज तू कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *