March 24, 2023

आमिर खान की इस फिल्म की तस्वीर को सामने लाते हुए कंगना रनौत ने नुपूर शर्मा की ली साइड देखें क्या करारा जवाब दिया सबको।

नूपुर शर्मा के पैगंभर मोहमद के कमैंट्स के बाद पूरी दुनिया और सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा बवाल मचा हुआ है लोगो ने नूपुर शर्मा के पुतलों को तार से लटका कर फांसी देने का ऐलान किया है और कई जगह डिमांड हो रही है की इसे सजा जो है वो मौत की होनी चाहिए इसी पर अब कंगना रनौत की टिपड्डी आयी है और कंगना रनौत ने कहा की इन हालातों को देख कर मुझे लगता है की थैंक गॉड की मैं एक हिन्दू हूँ। कंगना रनौत ने आमिर खान की फिल्म पर कटाक्ष कस्ते हुए लाहा की इस फिल्म में जो दिखाया गया है उस हिसाब से तो आमिर खान के साथ भी वही होना चाहिए बता दे की ये तस्वीर आमिर खान की PK फिल्म का है जिसमे दिखाया गया की आमिर जोकि PK के किरदार में है वो शिवजी बने एक बहरूपियों को डरते नज़र आते है इसी तस्वीर पर कंगना ने कहा की यही कारण है की मुझे अपने हिन्दू होने पर बहुत गर्व है ऐसी अप्रिय चीज़े होनर के बाद भी मुझे और शिवम् को ये हिला नहीं सके और न ही मेरे अधियतम और भरोसे को ये डिस्टर्ब करते है। एक महिला ने गुस्से में आकर कुछ कह क्या दिया की पूरी दुनिया ने उसे सर पर उठा लिया कैसे लोग है जो ये सब करते है ये एक अलार्मिंग बर्ताव है।


वही एक और तस्वीर कंगना रनौत ने शेयर की है जिसमे नूपुर शर्मा के पुतले को तार से लटकाया हुआ है और उसे फ़ासी देने का सन्देश दिया हुआ है कंगना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है की ये तस्वीर अफगानिस्तान की नहीं बल्कि ये तस्वीर हिदुस्तान की है ये वो लोग है जो शांति और अमन की बात करते है। वही एक और MP का एक और वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कहा है की ये वो MP है की जो कहता है की हमे शांति और अमन चाहिए और इसी लिए नूपुर शर्मा को मौत की सजा दे देनी चाहिए तो इस तरह से नूपुर शर्मा के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगो पर भड़कती नज़र आयी है कंगना रनौत।


आपको बता दें की नूपुर शर्मा ने पिछले दिनों एक लाइव डिबेट के दौरान पैगम्बर मोहम्मद पर अभेद टिप्पड़ी की जिसके बाद सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड में इसकी निंदा की है और भारत के खिलाफ तक एक्शन लेने की बात तक कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *