May 28, 2023

गंगूबाई देखने के बाद कंगना रनौत के बदले विचार अपने ही बयान को बदलते हुए कंगना ने कही बड़ी बात

क्या कंगना रनौत को है अपनी गलती का एहसास कंगना एक बार बोल तो गयी तो क्या अब कंगना को अपनी गलती का अहसास हो रहा है की मैंने गलत बोल दिया क्या कंगना आलिया भट्ट से लड़ाई लेने के चक्कर में संजय लीला भंसाली और अजय से भी पन्गा ले बैठी है क्या कंगना ने फिर से अपने सुर बदले है कंगना की नयी पोस्ट तो यही बताती है। कंगना रनौत जिन्होंने कुछ ही दिन पहले कहा था की गंगूबाई 200 बॉक्सऑफिस पर जलाये जायेंगे एक और स्टार किध को जोकि नापॉकिड पिता है वो ऊपर लाना चाहते है वो मूवी माफिया इस फिल्म का प्रचार करेगी इस तरह की बाते कही थी जहाँ इस पूरी पोस्ट में आलिया को टारगेट किया गया था वही हम सब जानते है की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पूरी तरह से आलिया भट्ट की फिल्म ही नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की फिल्म है अजय देवगन की भी फिल्म है।

इस फिल्म से बड़े बड़े कई एक्टर भी जुड़े है सीमा पावा और विजय राज जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म में काम कर रहे है सिर्फ आलिया की वजह से इस फिल्म को अटैक करना तो गलत है ऐसे में शायद कंगना को ये पता चल गया यही कारण है की कंगना ने बिना किसी फिल्म का नाम लिए एक बार फिर से इस फिल्म पर कुछ बात कही है और इस पोस्ट में उन्होंने अजय देवगन और संजय लीला भंसाली को सुपर सक्सेसफुल और सुपर ग्रेट फिल्म मेकर बताया है कंगना ने इस पोस्ट में अलिअ की जगह बेबी स्टेप्स शब्द का स्तेमाल किया है कंगना ने साउथ से कपड़े करते हुए कहा की बहुत ख़ुशी की बात है ये देख कर की कैसे साउथ के फिल्मो के कारण ये थ्रेटर एक बार फिर से चल पड़ा है और दौड़ पड़ा है ये कह सकते है।

आगे कंगना कहती है की हमारे बॉलीवुड भी अब थ्रेटर को फिर से शुरू करने के लिए छोटे छोटे कदम ले रहा है यानि की आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को उन्होंने बेबी स्टेप बताया है आगे कंगना ने कहा की एक भोत बड़ी फिल्म आयी है जिसमे एक बहुत बड़े सुपर स्टार है और एक बहुत बड़े फिल्म मेकर भी है जिन्होंने इस फिल्म को बनाया है तो जाहिर सी बात है की इसमें संजयलीला भंसाली और अजय देवगन की बात की जा रही है। आगे कंगना कहती है की ये एक छोटा कदम है लेकिन इस कदम को इग्नोर नहीं किया जा सकता है हमारे बॉलीवुड के लिए ये छोटा कदम भी भोत बड़ा साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *