June 6, 2023

कंगना रनौत भड़की आलिया भट्ट पर कहा, शर्म आनी चाहिए तुझे छोटी बच्चियों को वेश्या बना रही है तू।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी लोगो पर दाल रही है गलत असर ये बच्चों को सेक्स वर्कर्स की छवि दिखा रही है और सेक्स वर्कर्स बना रही है ये बात कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कही है। आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी में एक लेडी माफिया डॉन का किरदार निभा रही है गंगूबाई का जोकि एक प्रोस्टीटूट हुआ करती थी उनका ही किरदार आलिया निभा रही है और इस फिल्म का ट्रेलर हालही में रिलीज़ हुआ फिल्म के कई ऐसे सीन्स है जिस पर लोग सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे है इसके साथ ही एक बच्ची का रील बहुत वायरल हो रहा है जो आलिया भट्ट को प्रकट करते नज़र आ रही है। इस बच्ची की ये वीडियो लोगो ने इतनी पंसद की जिसकी वजा से इसे बड़े बड़े मीडिया हाउसेस ने शेयर किया लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा को बच्ची एक्टिंग तो अच्छी कर रही है लेकिन ये बच्ची इस वीडियो में बानी क्या है वे एक सेक्स वर्कर के किरदार में आयी है और ये कही न कही एक गलत छवि है।

इस बात को देखते हुए अब कंगना ने आलिया भट्ट के लिए बड़ी बात कह दी कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर इस बच्ची के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और कहा की क्या इस बच्ची को जरूरत है की एक सेक्स वर्कर्स को कॉपी करने की मुँह में बीड़ी लेकर और घटिया और भद्दे ओप्सीन्स शर्मनाक डीएलओगे बोलने की जरूरत है इस बच्ची की बॉडी लैंग्वेज देखो आपको कयता लगता है की इस उम्र में इस बच्ची को इस तरह का काम करना चाहिए एक सेक्सवर्कर को कॉपी करना चाहिए। आगे कंगना रनौत ने लिखा की इसी तरह 100 और बच्चे है जो ऐसी ही रील्स बनाते है इस सेक्स वर्कर पर।

कंगना ने इस पोस्ट में स्मृति ईरानी को टैग भी किया है वैसे आपको बी अत दे की इन दिनों फिल्मो के गाने पर और फिल्मो के डीएलओगे पर रील बनाना आम बात है पुष्पा पर भी कई लोगो ने रील बनाये लेकिन गंगूबाई कथियवादी का थीम अलग है इस फिल्म में आलिया भट्ट एक सेक्स वर्कर का किरदार निभा रही है। आपको क्या लगता है की कंगना ने इस बार जो मुद्दा उठाया है वो सही है क्या गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म पर एक्शन लेना चाहिए हमे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *