अपने रियलिटी शो लॉकअप में कंगना रनौत ने एक खुलासा किया है। ये खुलासा उनके बचपन से जुड़ा है जिसमे उन्होंने कहा है कि बचपन में उनके घर के पास एक लड़का रहता था, जो उन्हें गलत तरह से छूता था। असल में ये सारा माला तब शुरू हुआ जब इसी शो के पार्टिसिपेंट मुनव्वर ने अपने बचपन का एक किस्सा सुनाया। मुनव्वर ने कहा कि जब वो छोटे थे और 6 साल के थे। तबसे उनके दो रिश्तेदार उन्हें गलत तरह से छूटे रहते थे। ये सब तब तक चला जब तक कि वो 11 साल के नहीं हो गए। जब उन्होंने अपने पिता को इस बारें में बताया तो वो काफी गुस्सा हुए और बोले ऐसी बातें बहार नहीं आनी चाहिए।
यानी मुनव्वर का कहना था कि जब छोटे बच्चो के साथ ऐसा कुछ होता है और वो ये बात जब अपने घरवालो के साथ शेयर करते है तो घरवाले उन बातों को दबाने की कोशिश करते है। कंगना ने मुनव्वर की इस बात को काफी सहारा। उन्होंने कहा कि हर साल बहुत सारे बच्चो को इसका शिकार होना पड़ता है लेकिन हम पब्लिक प्लेटफार्म पर इस. बारें में बात ही नहीं करते। कही न कही हम सभी को इस चीज़ का शिकार होना पड़ा है।
मैंने भी इस चीज़ का सामना किया है। कंगना आगे कहती है कि मैं जब छोटी थी, तो मेरे शहर का एक लड़का मुझे गलत तरह से छूता था। उस वक़्त मुझे पता नहीं था कि इसका मतलब क्या होता है। होता असल में ये है कि आपका परिवार भले ही कितना ही ख्याल क्यों न रक्खे सरे बच्चे कभी न कभी इससे होकर गुज़रते ही है। कंगना कहती है कि आपको इस बात के लिए दोषी ठहराया जाता है। ये हमारे समाज में बच्चो के लिए एक परेशानी है।
कंगना ने ये भी बताया कि वो लड़का उनसे ३-4 साल बड़ा था। शायद वो अपनी सेक्सुअलिटी एक्सपोरे कर रहा था। लेकिन ये बहुत साहस वाली बात है मुनव्वर कि तुमने अपने साथ हुआ हादसा शेयर किया। बातों ही बातों में कंगना भी अपना राज शेयर कर गयी और अब जबसे कंगना का ये राज़ निकलकर सामने आया है, उनके राज़ के बारें में उनके फैंस कई तरह की चर्चाये कर रहे है।
वैसे भी कंगना हमेशा विवादों में रहती है और अक्सर वो कोशिश ये करती है कि अपनी बातों को इस तरह से सामने रक्खे जिससे बहुत सारे लोग उससे सीख ले सके। वाकई कंगना कुछ अलग करने की कोशिश करती है और अक्सर इसी वजह से फस भी जाती है। लेकिन तब भी दो तरह के लोग है, एक तो वो है जो उनसे बहुत प्यार करते है और दूसरे वो है जो उनसे बिलकुल नफरत करते है। तो आप कंगना के साथ हुई इस घटना के बारें में क्या कहना चाहेंगे, हमे कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं।