दोस्तों कंगना रनौत को तो आप जानते ही होंगे, बॉलीवुड की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसस में शामिल कंगना ने आज अपनी पहचान खुद बनायीं है और उन्हें किसी को अपना परिचय देने की ज़रूरत नहीं। अगर आप ध्यान दे तो आप देखेंगे कि कंगना ज्यादातर फिल्मे वैसी करती है जिसमे हीरो की जगह उनका रोले लीड हो, और यह बात तो आप जानते ही होंगे कि जिसका लीड रोले होता है उसी को ज्यादा फीस दी जाती है। तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कंगना रनौत के बारे में कुछ मजेदार बातें बताएँगे और साथ ही खुलासा करेंगे कि कंगना रनौत के पास कितनी संपत्ति है। कंगना रनौत कि उम्र 34 साल है और उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के एक गांव भम्ब्ला में 23 मार्च 1987 को हुआ था।

कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और वह पेशे से एक एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता है। कंगना को कई पुरस्कार मिले है जैसे कि फिल्म फयेर अवार्ड्स, कंगना रनौत को पद्मा श्री पुरूस्कार से भी नवाज़ा गया है। कंगना रनौत भारत की एक अकेली हेरोइन है जिनका नाम फोर्बेस इंडिअस सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में 6 बार आया है। कंगना के परिवार वाले उन्हें एक डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन वह 16 की उम्र में ही हिमाचल से दिल्ली आ गयी और मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने लग गयी।
उन्होंने डायरेक्टर अरविन्द गौर के थिएटर में ट्रेनिंग ली और फिर 2006 में उन्हें अपनी पहली फिल्म गैंगस्टर मिली जिसमे उन्होंने इमरान हाश्मी के साथ काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू भी दिया गया। उसके बाद रनौत ने ड्रामा फिल्म्स जैसे वोह लम्हे, लाइफ इन अ मेट्रो, फैशन भी करि और इन तीन फिल्मो में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया। लेकिन कंगना रनौत को अपनी फिल्म जगत में कामयाबी राज़- द मिस्ट्री कॉन्टिनुएस और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई से मिली।
फिर कृष 3 तनु वेड्स मनु जैसी हिट फिल्मे देने के बाद उन्होंने कॉमेडी ड्रामा फिल्म करी ‘क्वीन’ जिसमे उनका लीड रोल था। और फिर तनु वेड्स मनु रिटर्न भी आयी जिसमे उनका डबल रोल था। कंगना ने साल 2019 में मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झाँसी जिसमे उन्होंने झाँसी की रानी का रोल निभाया। अब हालही में खबर आ रही है कि कंगना रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म में सीता का किरदार निभाने वाली है। इस बात की घोषणा कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से खुद करी है।
कंगना रनौत एक लौती ऐसी एक्ट्रेस है जो दीपिका पादुकोण के बाद सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती है एक फिल्म करने के लिए। कंगना रनौत का ऑफिस जो मुंबई की BMC ने पिछले साल ही तोडा था, वह बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्तिथ था। कंगना का यह ऑफिस काफी आलिशान था और इसकी कीमत करीब 48 करोड़ रुपये थी। कंगना रनौत एक फिल्म करने के कम से कम 13 करोड़ लेती है। कंगना की कुल संपत्ति 13 मिलियन डॉलर्स है यानी 94 करोड़ रूपए। कंगना रनौत सालाना 15 करोड़ से भी ज्यादा कमाती है और हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है।
कंगना फिल्मो से ही नहीं बल्कि किसी ब्रांड के विज्ञापन करने के लिए 3 से 4 करोड़ चार्ज करती है। वह रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज जैसे मनाली में ज़मीन, सबअर्बन मुंबई में अपार्टमेंट जैसी जगह भी निवेश करती है। इतनी ज्यादा कमाई होने के साथ साथ भारत सर्कार इनपर टैक्स भी काफी ज्यादा लगाती है। कंगना कभी दान या फिर किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटी है। कंगना के मुंबई वाले अपार्टमेंट के सिवा उन्होंने मनाली में भी काफी जमीन खरीदी है और वह पर एक आलिशान बंगला बनाया है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ से भी ज्यादा है।
अब कंगना वह एक खेत बना रही है जिसमे वह घोड़े और एक विक्टोरियन कॉटेज बनाएंगी क्युकी वह पर बर्फ गिरती है। साल 2017 में कंगना ने पाली हिल्स में तीन मंज़िला बिल्डिंग बनायीं थी जिसकी कीमत 20 करोड़ थी जिसमे उन्होंने मणिकर्णिका फिल्म के लिए स्टूडियो बनवाया था। इस ऑफिस को पूरा करने के लिए उन्हें 48 करोड़ रूपए लग गए थे। कनगना रनौत का जो मनाली में बंगला है उसकी कीमत करीब 30 करोड़ है। इस आलिशान बंगले में 8 बैडरूम है और उन्होंने इस बंगले में 20 करोड़ 2018 में और लगाए तो ताकि इसको फिरसे नयापन दे सके।
तो चलिए अब बात करते है कंगना रनौत के कार कलेक्शन के बारे में, कंगना जब 21 साल की ही थी तो उन्होंने BMW 7 सीरीज जो की उनकी पहली कार थी खरीद की थी और इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ 44 लाख थी। कंगना रनौत के पास mercedes- Benz GLE SUV के साथ साथ और भी कई महंगी कार्स है।