सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार है जिसे अगर आपने बिना सोचे समझे इस्तेमाल किया तो ये सीधे आपको ही नुक्सान पंहुचा सकता है। Kangana Ranaut के साथ भी अब कुछ ऐसा हो रहा है। वैसे ये कोई नयी बात तो नहीं की Kangana Ranaut ने किसी को बक्शा को। हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने ट्वीट को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में आयी होती है।

Kangana Ranaut को अपनी एक शूटिंग के सिलसिले में बुढ़ापेस्स जाना है। उनका पासपोर्ट सितम्बर 2021 में ख़तम हो रहा है। और ये नियम है की किसी भी पासपोर्ट में अगर विदेश यात्रा से 6 माह पहले तक तक तिथि नहीं है तो उसे रीनू करना होता है। कंगना ने अपना पासपोर्ट रीन्यू करने को दिया लेकिन पासपोर्ट विभाग ने उनका पासपोर्ट रीनू करने से इंकार कर दिया।

आपको इसकी वजह जानकर बहुत हैरानी होगी। वजह है कंगना द्वारा किये गए कुछ ट्वीट जिनके आधार पर एक FIR दरज करि गयी थी मुंबई के पुलिस थाने में। यह मामला देशद्रोह के आधार पर दर्ज किया गया था। अब कंगना के वही ट्वीट्स उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन गए है। क्या कंगना अब उस फिल्म की शूटिंग के लिए बहार जा पाएंगी या नहीं ?

अगर हम पिछले एक साल पर गौर करके देखे तो Kangana Ranaut का जो बेबाद अंदाज़ हमे देखने को मिला, जिस पर उन्होंने कई मुद्दों पर बाद चढ़ कर अपनी राये ज़ाहिर करी। जिस वजह से उनपर कई सारे मुक़दमे और केसेस भी हुए थे। अब यही सारी शिकायते है FIR है अब उनके काम के बीच में रूला बन रही है।

अगर वो इस शूट के लिए वो विदेश नहीं जा पाती है तो धाकड़ फिल्म के प्रोडूसर को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पड़ेगा। कंगना रनौत ने बॉम्बे हिघ्कोर्ट में एक आवेदन दिया है, जिसमे साफ़ तौर पर लिखा हुआ है कि, मैं एक फिल्म अभिनेत्री हु और फिल्म कि शूटिंग के लिए मुझे अक्सर विदेश जाना होता है। और जून से अगस्त तक उन्हें बुढ़ापेस्स में रहना होगा । और इसीलिए उन्हें इजाज़त दी जाए और उनके पासपोर्ट को रीन्यू किया जाए।
लेकिन मामला इतना भी सीधा नहीं है, क्युकी ये शिकायत देशद्रोह के मामले कि है। ऐसे में अदालत का रुख क्या होगा ये देखने वाली बात है लेकिन, इस पूरे मामले से हमे यह सबक मिलता है कि जब भी हम सोशल मीडिया पर अपनी कोई राय ज़ाहिर कर रहे है, या कोई सन्देश, किसी को टारगेट कर के बात सामने रख रहे है। उस समय हमे पहले येह ज़रूर सोचना चाहिए कि इससे दुनिया पर क्या असर पड़ेगा और, क्या यह करने से भविष्य में कोई मुसीबत तो नहीं खड़ी हो जाएगी मेरे लिए ? तो दोस्तों यह तो थी पूरी कहानी कंगना रनौत के विदेश यात्रा में दिक्कत आने की।