12 करोड़ माँगना करीना कपूर को को पड़ गया भारी। अब उनके हाथ से निकल गई है बड़े बजेट वाली फिल्म। पिछले काफी समय से आपने ऐसी कुछ खबरे सुनी होंगी कि डायरेक्टर अलौकिक देसाई की बड़े बजेट वाली पौराणिक कहानियो पर आधारित फिल्म द इंकार्नेशन सीता के लिए करीना कपूर खान को चुना गया था, और तो और इस फिल्म के लिए करीना कपूर ने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा फीस की मांग कर दी थी। करीना कपूर ने इस पौराणिक कहानी पर आधारित फिल्म में सीता का किरदार निभाने के लिए 12 करोड़ रूपए की मांग कर दी थी। लेकिन उसके बाद लगता है कि फिल्म के निर्माताओं को करीना की यह मांग पसंद नहीं आई और अब उनकी जगह इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को ले लिया गया है।

आपको बता दे कि कुछ देर पहले ही इस बात कि ऑफिसियल घोषणा करी गयी है और अब तहलवी के बाद सीता कंगना की एक और पैन इंडिया फिल्म होगी जो पांच भाषाओ में रिलीज़ होगी। आपको बता दे कि प्रोडूसर सलोनी शर्मा जो फिल्म सीता को प्रोडूस कर रही है, उन्होंने बात चित में बताया “एक महिला होने के नाते मुझसे ज्यादा कंगना का इस फिल्म में स्वागत करने में किसी को ख़ुशी नहीं हो सकती। कंगना में असली भर्ती महिला के सभी गुण है। वह निडर, बहादुर और बेबाक है।
यह मौका है कि हम हर मायने में समानता के जश्न को मनाए।” वैसे अगर कंगना के वर्कफ्रेंड की बात करे तो कंगना इस समय काफी ज्यादा व्यस्त चल रही है। उनकी फिल्म थलाईवी इस समय थेटर्स में रिलीज़ हुई है। इसके साथ ही कंगना धाकड़ और तेजस की शूटिंग में भी बिज़ी है। वही उनकी नयी फिल्म सीता की बात करे तो कुछ समय पहले यह खबर थी कि फिल्म के लेखक के वी प्रसाद की इस रोल के लिए पहली पसंद कंगना रनौत ही थी और अब देखिये कंगना ही माँ सीता बनकर स्क्रीन पर दिखेंगी।
ज़ाहिर है कि फिल्म थलाईवी के लिए कंगना ने काफी मेहनत करी है। ऐसे में अब माँ सीता के किरदार में उन्हें देखना, उनके फैंस के लिए कभी न देखा हुआ एक्सपीरियंस होगा। पहली बार कंगना रनौत भी किसी पौराणिक गाथा से जुड़े किरदार को बड़े परदे पर निभाएंगी। वैसे आपको बता दे कि करीना कपूर ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस बढ़ाने के पीछे की वजह बतायी। करीना ने कहा कि कुछ साल पहले कोई भी एक फिल्म के लिए मेल और फीमेल एक्टर को शामे फीस देने के बारे बात नहीं करता था।
उन्होंने कहा कि अब उनमे से बहुत से लोग इस बारे में ओपन हो गए है। करीना का कहा है कि वह मेकर्स से यह चीज़ पहले ही साफ़ करदेती है कि वह क्या चाहती है। उनके मुताबिक यह मांग के बारे में नहीं है, यह महिलाओ के प्रतीक सम्म्मान के बारे में है और उन्हें लगता है कि अब चीज़े बदल रही है। खैर चलिए अब करीना कपूर खान तो इस फिल्म से अब बहार हो चुकी है। अब कमेंट सेक्शन में आप सभी बता सकते है कि क्या कंगना रनौत इस फिल्म में माँ सीता के किरदार के लिए सही एक्ट्रेस है या फिर करीना कपूर खान इस रोल को अच्छे से निभा सकती है।