May 28, 2023

कंगना रनौत ने जावेद एक्टर केस में लगाई एक नयी एप्लीकेशन और कही कुछ ऐसी बात

मुंबई की एक अदालत में जावेद एक्टर और कंगना रनौत के बीच मानहानि का एक केस चल रहा है। जावेद एक्टर को शिकायत यह है कि कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान उनपर बेववजह बहोत सारे आरोप लगा दिए थे, जिससे उनकी मानहानि हुई थी। अब कंगना रनौत का यह कहना है कि क्युकी उनकी फिल्मो कि शूटिंग चला करती है। वो कभी देश में और कभी देश के बहार भी हो सकती है।

इससे उन्होंने एक एप्लीकेशन दी है कोर्ट में कि मुझे इस मामले में जो मेरा पर्सनल अपीयरेंस है, व्यक्तिगत रूप से उपस्तिथि न देनी पड़े। मेरे सिर्फ वकील साहब आजाये और वो इस केस कि सुनवाई करते रहे। इस बात कि मुझे अनुमति दे दी जाएगी। अक्सर मौके ऐसे आते है कि जब बोलने का मौका आता है तो हम कुछ ऐसा बोल जाते है भावावेश में, बाद में पता यह चलता है कि यह हमे जो बोलना था यह तो हमको अदालत के कटघरे में लाके खड़ा कर सकता है।

कंगना रनौत के साथ भी यही हुआ। जिस वक़्त सुशांत सिंह राजपूत का मामला तेज़ी से सामने आया उस वक़्त उन्होंने भी बहुत तरह के पुराने पुराने मुद्दे निकाले और उनपर बोलना शुरू किया। और अब ऐसा लग रहा है कि वोह इस मामले में फस गयी है। कंगना ने अपनी याचिका में जो लिखा है, उसमे साफ़ तौर पर लिखा है, कि मेरी गैर मौजूदगी में साबुत पेश होने से कोई दिक्कत नहीं है। मेरे वकील जो है रिज़वान सिद्दीकी वो इस कारवाही में मौजूद रहेंगे। अब इस मामले कि अगली सुनवाई जो है वो 27 जुलाई को होनी है।


जावेद एक्टर ने अपने वकील निरंजन मुंदरबी के ज़रिये 2 नवंबर को एक प्राइवेट शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ आरोप लगाए थे इंडियन पीनल कोर्ट सेक्शन ४९९ के तहत और सेक्शन ५०० के लिए। जिसमे उन्होंने कहा था कि वोह एक आत्मनिर्भर व्यक्ति है और आज से कई साल पहले 4 अक्टूबर 1964 को वो जब मुंबई आये थे तो उनकी जेब में 27 रूपए और दो जोड़ी कपडे थे, और कुछ किताबे थी।

उस वक़्त उनकी उम्र भी 19 साल थी। और उन्होंने जो कुछ भी कमाया है अपने बलबूते पर कमाया है। उनका जो करियर रहा है 55 साल का इसमें उन्होंने बहुत काम किया और बहुत नाम कमाया। लेकिन कंगना रनौत के कुछ अपतजनिक बयान अपने बारे में सुनने के बाद जावेद एक्टर ने उनपर मानहानि का केस लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *